Wednesday, October 15, 2025
Home Blog Page 3

बिशनपुरा गांव के खेत में दिखा 7फिट लंबा अजगर का बच्चा, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

Kanwas News/कनवास. क्षेत्र में हिंगोनिया ग्राम पंचायत के बिशनपुरा गांव में मंगलवार सुबह 11बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने खेत मे करीब 7फीट लंबे एक विशाल अजगर के बच्चे को देखा। अजगर को देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सतर्कता से कार्य करते हुए अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अजगर का बच्चा है और इसकी लंबाई करीब 7फीट है और यह पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। ग्रामीणों ने वन विभाग की तत्परता की सराहना की और कहा कि विभाग की समय पर कार्रवाई से किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। वन विभाग ने लोगों से अपील की जिसमें वन्यजीवों को देखकर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि उन्हें बिना किसी नुकसान के सुरक्षित स्थान पर जाकर छोड़ा जाएं।

जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष बने रितेश कुमार

Kanwas News/कोटा. अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला कोटा के चुनाव में रितेश कुमार जांगिड़ ने निर्णायक बढ़त के साथ जिला अध्यक्ष पद पर विजय हासिल की। शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में हुए चुनाव में समाज के सभी वर्गों युवा,बुजुर्ग एवं महिलाओं का उल्लेखनीय उत्साह देखने को मिला। धनुष चुनाव चिन्ह पर खड़े रितेश जांगिड़ को समाज का जबरदस्त समर्थन प्राप्त हुआ। इस जनसमर्थन ने यह संकेत दिया कि समाज अब एक पारदर्शी,जिम्मेदार और प्रगतिशील नेतृत्व की ओर अग्रसर है। विजय के बाद जांगिड़ ने कहा यह केवल मेरी जीत नहीं, पूरे समाज की एकता, विश्वास और उम्मीद की जीत है। मैं हर वर्ग के आभार के साथ यह विश्वास दिलाता हूं कि समाज की सेवा और सम्मान मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और महिलाओं ने उन्हें पुष्पहार पहनाकर शुभकामनाएं दीं। सभी ने आशा जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन नई ऊर्जा और दिशा के साथ आगे बढ़ेगा। जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के संरक्षको ने मतदान किया।

4 साल 4माह से गुम नाबालिक बालिका का लगा पता, कनवास पुलिस ने हुलिया बदलकर बालिका को किया दस्तयाब

Kanwas News/कनवास. थाना क्षेत्र के आवाँ कस्बे से पिछले 4साल 4महीने से लापता एक नाबालिक बालिका को बारां जिले के अंता से दस्तयाब किया। कोटा ग्रामीण पुलिस एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि कनवास थाने में 4वर्ष पहले आवाँ निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें बताया कि मेरी लड़की 20दिन से मेरे साथ थी। 1बजे करीब घर से बिना बताए कहीं चली गई,लड़की की उम्र 17साल है। लड़की की खोज आस पास व रिश्तेदारों में तलाश करने के बाद भी लड़की का कोई पता नहीं लगा। कनवास पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन कर लापता नाबालिक के संभव स्थानों पर तलाश की लेकिन नाबालिक की कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। वहीं 4वर्ष से लापता बालिका का पता बताने वालों को 2हज़ार रुपए की इनाम की घोषणा भी की गई। 4वर्ष से अधिक हो जाने पर यह मामला पुलिस के लिए चुनौती भरा साबित हो गया था। लापता नाबालिक के मिलने वाले,रिश्तेदारों व दोस्तों का रिकॉर्ड तलाश कर उनकी गतिविधियों पर निगरानी के लिए मुखबिर रख कर तकनीकी अनुसंधान से लापता बालिका तथा आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाई गई। मुखबिर व तकनीकी अनुसंधान से लापता बालिका का बारां जिले के अंता क्षेत्र में होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा अलग अलग टीमें गठित कर इलाके में एचपी गैस कनैक्शन हेतु सर्वे शुरू किया। सर्वे के दौरान पुलिस टीम को उक्त हुलिए की बालिका का एक मकान में होने की जानकारी प्राप्त हुई और मकान की तलाशी ली गई तो बालिका का होना पाया गया। नाबालिक बालिका को 4 वर्ष 4 महीने में दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई।

श्यामा राम विश्नोई, थानाधिकारी कनवास- “नाबालिक बालिका की तलाशी के मामले को गंभीरता से लेते हुए 2हज़ार का इनाम घोषित कर मुखबिरों व तकनीकी सहायता से जानकारी जुटाई गई। नाबालिक का पता बारां जिले के अंता इलाके में मिला। वहां टीम द्वारा एचपी गैस कंपनी के सर्वे कर्मचारी बनकर गए और बालिका का होना मिला”

कनवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 6कट्टों में मिला 126.610 किलोंग्राम अवैध मादक पदार्थ,तस्कर पिकअप छोड़ हुए फरार

Kanwas News/कनवास. थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ 126 किलो 610 ग्राम अफीम का डोडा चूरा के 6बोरे व एक बोलेरो पिकअप पकड़ी व तस्कर फरार हुए। पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि अवैध गतिविधियो की रोकथाम के लिए कोटा ग्रामीण जिले में A श्रेणी की नाकाबन्दी रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक करने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये गये थे। थानाधिकारी श्यामाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर नाकाबन्दी के दौरान एनएच 52 मोरूकला दरा-कनवास चौराहे पर झालावाड़ की तरफ से आने वाले वाहनो की चैकिंग प्रारम्भ कर एक बोलेरो पिकअप का चालक नाकाबंदी को देखते हुए पिकअप को छोडकर अंधेरा का फायदा उठाकर दरा जंगल की तरफ भाग गया। मोके पर पिकअप से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा 126 किलो 610 ग्राम से भरे 6 प्लास्टिक के बोरे जप्त करने में सफलता प्राप्त की। फरार तस्कर की तलाश की जा रही। वारदात का तरीका- अवैध मादक के 6 बोरो के उपर एक लोहे के फ्रेम में पलाई से बना फर्स रखा। जिसको देखने से पिकअप की बॉडी सतह की तरह नजर आता है व पिकअप खाली नजर आती है। कार्यवाही में विशेष भूमिका बीरबल सिंह की रही।

अमझार पुलिया की स्थित पर लोकसभा अध्यक्ष ने ली बैठक,ऊर्जा मंत्री ने किया निरीक्षण

Kanwas News/कनवास. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कोटा स्थित कैंप कार्यालय में एनएच-52 की अमझार पुलिया से जुड़े मुद्दे पर उच्चस्तरीय बैठक ली। बैठक में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, जिला कलक्टर पीयूष सामरिया, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुजीत शंकर, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, रेलवे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं ऊर्जा मंत्री ने दरा पहुंचकर अमाझार पुलिया और टनल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न निर्देश भी दिए।

पुलिया की स्थिति और यातायात दबाव पर चर्चा- बैठक में दरा नाल स्थित अमझार पुलिया की मौजूदा स्थिति, भारी वाहनों के आवागमन पर लगी रोक और खानपुर व सांगोद मार्ग पर बढ़ते जाम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों ने अवगत कराया कि एसवीएनआईटी, सूरत के स्ट्रक्चरल और हाईवे इंजीनियरिंग विशेषज्ञों की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार पुल में कुछ माइनर दरारें पाई गई हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह रिपोर्ट प्रारंभिक है, अतः किसी स्वतंत्र एजेंसी से विस्तृत जांच कराकर नई सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराई जाए, ताकि पुल की मरम्मत या सुदृढ़ीकरण पर आवश्यक निर्णय लिया जा सके। उन्होंने पुल पर यातायात व्यवस्था और वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन के लिए विस्तृत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार करने के निर्देश भी दिए।

रियासतकालीन मार्ग का होगा उपयोग- बिरला ने पुलिया के पास से गुजर रहे पुराने रियासतकालीन मार्ग की आवश्यक मरम्मत कर उसे सुचारू करने के निर्देश दिए, ताकि यातायात दबाव कम किया जा सके। उन्होंने सभी उपलब्ध विकल्पों पर तुरंत कार्य आरंभ कर आमजन को शीघ्र राहत देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

ऊर्जा मंत्री ने किया अमझार पुलिया का निरीक्षण- आमजन को हो रही परेशानी को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को अमझार पुलिया का निरीक्षण किया। उन्होंने हल्के वाहनों का संचालन यहां से जारी रखते हुए पुराने रियासतकालीन मार्ग की मरम्मत करवाकर भारी वाहनों को वहां से निकालने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि दरा टनल का कार्य चलने के कारण दिल्ली-मुंबई 8 लेन हाईवे का ट्रैफिक अमझार पुलिया से गुजर रहा है। ऊर्जा मंत्री के दौरे में जिला कलक्टर पियूष समारिया, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुजीत शंकर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी निशु गुप्ता, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई पीडब्ल्यूडी अजय चौधरी, भाजपा कनवास मण्डल अध्यक्ष सत्यवान नागर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नागर ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दरा के निकट निर्माणाधीन टनल भी गए और टनल के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने टनल का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश एनएचएआई अधिकारियों को दिए।

दरा मोरूकलां में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए ₹89.74 लाख स्वीकृत, ऊर्जा मंत्री का किया स्वागत

Kanwas News/कनवास. दरा मोरूकलां में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर क्षैत्र में निर्बाध और शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए 89 लाख 74हज़ार रुपए स्वीकृत किए जाने पर ऊर्जा मंत्री नागर का स्वागत किया गया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि गोपाल गुर्जर के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर, पंचायत समिति सदस्य महावीर मेरोठा, पूर्व सरपंच दुर्गालाल, दुर्गेश खंडेलवाल, बाबूलाल खटाना ने स्वागत किया। यहां पिछले काफी समय से मोरूकलां दरा क्षेत्र में पेयजल का विकट संकट हो रहा था। क्षैत्र को मण्डाना पेयजल स्कीम से जोड़ने के बावजूद भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा था। पशुपालन क्षेत्र होने के कारण पेयजल उपलब्ध नहीं होने से पशुओं एवं आमजन को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऊर्जा मंत्री के दौरे के दौरान ग्रामवासियों द्वारा पेयजल समस्या से अवगत कराया गया था। मंत्री नागर ने मौके पर ही चीफ इन्जीनियर (ग्रामीण) जयपुर से बात कर पेयजल समस्या को दूर करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद 8 दिन के अन्दर ही 89 लाख 74हज़ार रूपए स्वीकृत करवाए। जिससे संकट दूर होगा एवं दरा वासियों को निरन्तर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी।

“लाडली बहना” कार्यक्रम के तहत कनवास में बहनों ने ऊर्जा मंत्री को बांधे रक्षासूत्र

Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के कनवास कस्बे में देवली और कनवास भाजपा मण्डल का “लाड़ली बहना” रक्षासूत्र समारोह रविवार को दोपहर 1बजे दरा रोड़ कस्बे में स्थित खेल ग्राउंड में आयोजित किया गया। सुबह से बीरबसी का व्रत कर अपने भाइयों की उन्नति, प्रगति और समृद्धि की कामना कर रही महिलाओं को लाड़ले भाई ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का साथ मिला। लाड़ली बहना रक्षासूत्र समारोह के दौरान ऊर्जा मंत्री को भाई के रुप में अपने बीच पाकर प्रफुल्लित थीं। जहां बहनों ने अपने साथ लाए रक्षा सूत्र और श्रीफल के साथ राखी बांधी। बहनें ऊर्जा मंत्री के मस्तक पर रोली और अक्षत का टीका लगाकर बलाइयां लेती रही। वेद विद्यालय के छात्रों ने वैदिक मंत्रोच्चारण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि ईश्वर की कृपा से ऐसा संयोग बना है कि बीरबसी के दिन अपनी बहनों के बीच में आना हुआ है। बहनों के बीच रहने पर हमेशा सुख और असीम संतोष की अनुभूति होती है। जब गांव में जाते हैं तो बहनें अपनी समस्याओं से अवगत करवाती हैं। इसलिए हर घर को नल का जल, हर खेत को पानी और रास्तों का सुदृढ़ीकरण करने का संकल्प किया है। हमारे संकल्प की सिद्धि में बहनें विश्वास की शक्ति बन रही हैं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पहले जब दूधियाखेड़ी माताजी पर कार्यक्रम किया था तो कांग्रेस के लोगों ने उसे वोट से जोड़ा था, लेकिन मैं आपको यह विश्वासपूर्वक कहता हूं कि आपसे विश्वास और प्रेम की यह डोर सदा बंधी रहेगी। इस डोर को कभी टूटने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ और सशक्त बनें, इसके लिए सुपोषित मां अभियान की शुरुआत की है। इस अवसर पर देवली व कनवास मंडल के पदाधिकारी व भाजपा कार्यकता सहित महिलाएं मौजूद रहे।

3 अगस्त को आयोजित होगा “लाडली बहना” कार्यक्रम, कनवास व देवली भाजपा मंडल की बैठक में तैयारियों पर की चर्चा

Kanwas News/कनवास. कस्बे के महात्मा गांधी खेल मैदान पर 3 अगस्त को “लाडली बहना” कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर और ऊर्जा मंत्री भाग लेंगे। कनवास मंडल संयोजक कौशल सोनी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कनवास और देवली मंडल की और से लाडली बहन व रक्षा बंधन कार्यक्रम 3 अगस्त को बड़े फिल्ड बस स्टैंड कनवास पर आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला,अध्यक्षता राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सांगोद पंचायत समिति प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं होंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने ऊर्जा मंत्री के ओएसडी राजेंद्र नागर व सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्शन दिनेश धाकड़ ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां दी गई। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कनवास सत्यवान नागर, देवली मंडल अध्यक्ष विजय कुमार सैनी,भाजपा वरिष्ठ नेता शिवराज नागर, मंडल प्रतिनिधि हरिमोहन शर्मा,पूर्व पंचायत समिति सदस्य त्रिलोक विजय,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गुर्जर,देवली पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु मालव,कनवास मंडल महामंत्री धनराज योगी,दुर्गा शंकर सुमन, देवली मंडल महामंत्री अंकित राठौर, मंडल प्रवक्ता राकेश नागर, सावन भादो उपसरपंच रामस्वरूप मालव सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

-:Advertisement:-
:- Advertisement -:
-: Advertisement :-

नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर मोबाईल टावर पर चढ़े दो युवक,नीचे उतरे

Kanwas News/सांगोद. थाना क्षेत्र के बपावर कस्बे में रविवार को बारिश के बीच दो युवक अचानक अपनी मांगों को लेकर एक मोबाइल टावर पर चढ़ गए जिसके बाद कस्बे में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने थाने में सूचना दी जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत कोटा से गोताखोर रेस्क्यू टीम को सूचना देकर बुलाया। रेस्क्यू टीम ने टावर के चारों ओर सेफ्टी नेट लगाकर स्थिति को संभाला। मौके पर मौजूद सांगोद तहसीलदार रवि शर्मा व पुलिस जाप्ते द्वारा दोनों युवकों को नीचे उतारने के लिए अनाउंस मेट भी करवाया गया।

टावर के चारों तरफ लगाई गई सुरक्षा नेट

युवक हरीश उर्फ बंटी व सूरज मीणा ने बताया कि नरेश मीणा को जल्द ही जेल से रिहा किया जाए इसलिए हमने ये कदम उठाया और टावर पर चढ़ गए। प्रशासन द्वारा काफ़ी मशक्कत और समझाइश के बाद दोनों युवक सुरक्षित नीचे उतर आए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस बल भी तैनात रहा।

फोटो-बंटी जोशी (बपावर)

-:Advertisement:-
:- Advertisement -:
-: Advertisement :-

 

कस्बे के मुख्य बस स्टेंड पर हो रहे गड्ढे,हादसों को दे रहे न्योता

Kanwas News/कनवास. कस्बे के मुख्य बस स्टेंड पर हो रहे गड्ढों से राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी अनुसार देवली अरनिया स्टेट हाईवे पर कनवास कस्बे में मुख्य बस स्टेंड पर बरसात के समय हुए गड्ढों के कारण वाहन चालकों व राहगीरों को अपने वाहन व पैदल चलकर निकलने वालों को बचकर निकलना पड़ता है। क्योंकि पिछले वर्ष भी बस स्टेंड पर गड्ढे हो गए थे तो डमरीकरण करके गड्ढों को सही कर दिया था,लेकिन इस वर्ष हुई बारिश से फिर मुख्य बस स्टेंड पर गड्ढे हो गए। वहीं कोटा-झालावाड़ NH 52 दरा घाटी में जाम लगने के बाद कोटा की और से आने वाले वाहनों को कनवास मुख्य मार्ग से होते हुए झालावाड़ की और निकलना पड़ता है तो बस स्टेंड पर हो रहे गड्ढों से अपने वाहनों को बचाकर निकलना पड़ता है। कस्बे में गड्ढों की वजह से बरसात का पानी भरा रहता है जिसके कारण तेज गति से निकलने वाले वाहन राहगीरों को भीगाकर निकलते है। वहीं राहगीरों ने बताया कि बस स्टेंड पर हो रहे गड्ढों पर किसी जनप्रतिनिधि व अधिकारियों का ध्यान नहीं है,जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा हादसा हो सकता है।

 

-:Advertisement:-
:- Advertisement –
-: Advertisement :-