Kanwas News/कनवास. क्षेत्र में हिंगोनिया ग्राम पंचायत के बिशनपुरा गांव में मंगलवार सुबह 11बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने खेत मे करीब 7फीट लंबे एक विशाल अजगर के बच्चे को देखा। अजगर को देखते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सतर्कता से कार्य करते हुए अजगर का सुरक्षित रेस्क्यू किया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अजगर का बच्चा है और इसकी लंबाई करीब 7फीट है और यह पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जाएगा। ग्रामीणों ने वन विभाग की तत्परता की सराहना की और कहा कि विभाग की समय पर कार्रवाई से किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई। वन विभाग ने लोगों से अपील की जिसमें वन्यजीवों को देखकर घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत विभाग को सूचित करें, ताकि उन्हें बिना किसी नुकसान के सुरक्षित स्थान पर जाकर छोड़ा जाएं।