Kanwas News/कनवास. दरा इलाके के मोरू कला में वन विभाग ने अवैध अतिक्रमण पर पीला पंजा चला। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। टीम ने कई पक्के और कच्चे निर्माणों पर पिला पंजा चलाकर जमींदोज कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अवैध अतिक्रमण के साथ-साथ पट्टाधारी लोग भी इस कार्रवाई की चपेट में आ गए। जिन मकानों और जमीनों के पट्टे पंचायत द्वारा जारी किए गए थे, उन्हें भी ध्वस्त कर दिया गया। इससे प्रभावित परिवारों में रोष है। वन विभाग का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध कब्जों की शिकायतें मिल रही थीं।
जिसके चलते 5 दिन पहले ही अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने के सम्बंध में नोटिस जारी किए गए थे। बता दे कि नोटिस मिलने के बाद लोगो ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई। कार्रवाई के बाद प्रभावित लोगों ने बताया कि वे पंचायत से मिले पट्टों के आधार पर निर्माण कर रहे थे, इसके बावजूद कार्रवाई कर दी गई। कार्रवाई के बाद दरा क्षेत्र में लोगों के बीच यह मामला बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है।