Kanwas News/कनवास (क्षेत्र). रात 3बजे घर में सो रहे लोगों को जबरन उठा कर वन विभाग द्वारा दरा में सड़क किनारे की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के बाद स्थानीय लोग बे घर हो गए, वहीं न्याय की मांग को लेकर महिलाओं का रो रो कर हाल बेहाल होते नजर आया है। वहीं दरावासियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन व राजस्थान सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी कर टायर जलाया गया। वहीं वन विभाग द्वारा आगे की जा रही कार्यवाही को रोकने के लिए एसडीएम रामवतार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

वहीं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि यदि यह सब अवैध था तो निर्माण के समय क्यो नहीं रोका गया और पट्टे केसे बने, पट्टे शुदा एवं पंजीयन शुदा मकानो को बिना कागज देखे तोडा गया। मध्य रात्री को कार्यवाही की गई जिसमे सोते हुए बच्चे बूढे महिलाऐ उनको भी जबरदस्ती कर बाहर निकाला गया। वहीं प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मुकुन्दरा द्वारा बाउंन्ड्री का निर्माण जल्द शुरू किया जा रहा है इसको रोका जाये व प्रार्थीगणो के पास जो मकान व दुकाने बनाई गई है वही मात्र निवास व आजिविका का साधन था, पिडित परिवारो को सरकार उचित मुआवजा दे।

मांग को लेकर दरावासियों व कांग्रेस द्वारा चमन चौराहे से लेकर उपखंड कार्यालय परिसर तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गरीब स्थानीय पट्टाधारी परिवारो को मुआवजा देने सहित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी रामवतार मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान दरा के ग्रामीण व महिलाएं सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
