Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के आवां कस्बे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड के अन्तर्गत आवां में उपखंड स्तरीय पथ संचलन निकाला गया। कनवास खंड कार्यवाह सुरेश गोचर ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का यह शताब्दी वर्ष चल रहा है,जिसके निमित्त प्रत्येक उपखंड में पथ संचलन निकाले जाने हैं। जिसमें 150 से अधिक स्वयंसेवकों ने घोष की ताल कदम से कदम मिलाते हुए एकता का परिचय दिया। संचलन से सामूहिक शक्ति जागृत होती है। स्वयंसेवक जब कदम से कदम मिलाते हुए चलते हैं तो उनमें राष्ट्र भक्ति का भाव पैदा होता है,सैन्य शक्ति का भाव मन में उभरता है। समाज सामूहिक शक्ति को देखकर संगठित होने का भाव मन में जगाते हैं। संचलन के मुख्य अतिथि भारतीय सेना से सेवानिवृत्त राधाकृष्ण यादव ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिन्दू समाज का संगठन कर उन्हें अनुशासन सिखाता है। मुख्य वक्ता मोहनलाल वर्मा ने भारत के गौरवशाली इतिहास के बारें में बताते हुए कहा कि पराधीनता के काल में समाज में गौरवशाली इतिहास को भूल गए, स्वाधीनता के बाद भी स्थापित सरकारों ने गौरवशाली इतिहास को सामने प्रकट नहीं होने दिया। विदेशी क्रांतियों को महान बता करके भारत की संस्कृति को विस्मृत कराया। प्रताप व शिवाजी जैसे प्रतापी शासक हुए जिन्होंने मुगलों को मुंहतोड़ जवाब दिया और भगवा ध्वज का परचम लहराते हुए हिन्दू साम्राज्य का विस्तार किया। वहीं बताया कि परिवार और पर्यावरण की रक्षा करना,समरसता भाव का जागृत करना,स्वत्व स्वदेशी भाव का जागरण और नागरिक कर्तव्य का पालन करते हुए देश और समाज को परम वैभव पर ले जाना हम सब का कर्तव्य है। भारत हमारी माता है मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है। संचलन के मुख्य शिक्षक गोलू दरा रहे। उपखंड कार्यवाह दिनेश नागर ने सभी का आभार व्यक्त किया।