Kanwas News/कनवास. अभिभाषक परिषद कनवास की चुनाव सम्बन्धित बैठक परिषद के पुस्तकालय में आयोजित हुई। बैठक में परिषद के चुनाव सम्बन्ध में अधिकारी अश्वनी मालव एवं बद्रीलाल मेरोठा ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। जिसमें मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। आवेदन भरकर जमा करवाने की अंतिम तिथि 10दिसंबर तक है। वहीं 11 दिसम्बर को फार्म चेक कर,नाम वापसी व प्रत्याशी सूची प्रकाशित की जाएगी, 12दिसंबर को प्रातः 11बजे से 3बजे तक मतदान होगा तथा उसी दिन मतदान के पश्चात मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष त्रिलोक विजय, उपाध्यक्ष महेश कुमार मालव, एडवोकेट रेवतीरमण नागर, गिरिराजनंदन गौतम,विनोद गौतम,मनोज शर्मा,महावीर मेरोठा, घनश्याम शर्मा,गजेन्द्र सिंह,संजय सिंह,दुर्गाशंकर सुमन,सुरेश गोचर आदि मौजूद रहे।

