Kanwas News/कनवास. कस्बेवासियों और क्षेत्र के लोगों को लंबे इंतजार के बाद कोटा से कनवास–खानपुर होते हुए झालावाड़ तक शुरू की गई लोक परिवहन बस सेवा को बंद करवाने का दबाव बनाए जाने का आरोप सामने आया है। आरोप है कि निजी बस संचालक राजस्थान रॉयल बस के मालिक जाहिद हुसैन उर्फ बबलू टिकट व चांद बस के मालिक शहजाद अली उर्फ कालू द्वारा लोक परिवहन सेवा में बाधा उत्पन्न की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 7 दिसंबर 2025 को कनवास बस स्टैंड पर उक्त निजी बस संचालकों द्वारा लोक परिवहन बस संचालक हेमंत कुमार पारेता और मुस्ताक अहमद के साथ कथित रूप से विवाद किया गया। इस दौरान महिला परिचालक के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया तथा गिरेबान पकड़ने जैसी घटना भी बताई जा रही है। लोक परिवहन बस संचालक की ओर से इस संबंध में कनवास थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
इस घटना के विरोध में क्षेत्रवासियों ने एकजुट होकर पुलिस थाना कनवास में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लोक परिवहन बस सेवा को सुचारु रूप से संचालित करने तथा निजी बस संचालकों पर आवश्यक पाबंदियां लगाने की मांग की गई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि लोक परिवहन सेवा आम जनता के लिए आवश्यक है और इसमें किसी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

