Tuesday, October 14, 2025
Home Blog

क्षेत्र में सड़कों के नवीनीकरण के लिए ₹15.50 करोड़ स्वीकृत

Kanwas News/सांगोद. विधानसभा क्षेत्र में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अनुशंसा पर विभिन्न सड़कों के नवीनीकरण के लिए 15 करोड़ 50 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं।मानसून सीजन के दौरान विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सड़कें टूट गई थी। जिनको मरम्मत, सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण कराए जाने की आवश्यकता थी। ऊर्जा मंत्री ने अनुशंसा कर मंगलवार को दोपहर 2बजे इन सड़कों के लिए राशि स्वीकृत कराई है।

इन सड़कों का होगा नवीनीकरण- आवां से मंगलपुरा, कनवास आवां रोड से कोलाना जागीर और संपर्क सड़क भूलाखेड़ा, मालीहेड़ा वैशाक से बम्बूलिया कटारिया, संपर्क सड़क भोजपुरा चावड़ माताजी से मोई कलां साला पीर, अमृत कुआं से खजूरी, खजूरी अमृतकुआं रोड से बरखेड़ी, गुंजारा से किशनपुरा, बरखेड़ा रोड से मंदारिया, दीगोद से डोबड़ी, डोबड़ी से डोबड़ा, संपर्क सड़क भूलाहेड़ी, कनवास आजादपुर रोड से सारोला संपर्क सड़क अतरालिया, थूनपुर से करिरीया, कोटसुवा से घघटाना, पोलाइ कलां से बरगू, संपर्क सड़क एमडीआर 252 से अमोरा बम्बोरी, बमबोरी से ककरावादा और प्रेमपुरा से सिमलिया सड़कों के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।

-: विज्ञापन :-

कनवास की अरु नदी में दिखा 10 फिट लंबा मगरमच्छ

                                        :- विज्ञापन -:

Kanwas News/कनवास. कस्बे के बीचों बीच बहने वाली अरू नदी में शुक्रवार को करीब 10 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, मगरमच्छ को सबसे पहले राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। यह नदी कनवास कस्बे को मुख्य बाजार और बस स्टैंड से जोड़ने वाले बाईपास मार्ग पर स्थित है, जहां से रोज़ाना सैकड़ों लोग छात्र-छात्राएं, दुकानदार और ग्रामीण का आना-जाना लगा रहता है। हाल ही में हुई वर्षा के कारण पुल पर लगभग 6 इंच पानी बह रहा है, जिससे लोगों में और अधिक भय का माहौल बन गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुबह और शाम के समय स्कूली बच्चों का इस पुल से गुजरना रोज़ का हिस्सा है। ऐसे में किसी अप्रिय घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पैदल चलने वालों को नदी पार करते समय जान का खतरा महसूस हो रहा है, खासकर तब जब पुल की चौड़ाई भी काफी कम है और उस पर से केवल पैदल ही निकला जा सकता है।

प्रशासन से की गई अपील- ग्रामीणों और कस्बेवासियों ने संबंधित विभाग और प्रशासन से आग्रह किया है कि नदी में मौजूद मगरमच्छ को जल्द से जल्द पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जाए। साथ ही, पुल पर बहते पानी को देखते हुए भी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाएं ताकि आम लोगों, खासकर बच्चों, की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

दरा में फॉरेस्ट टीम की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही का विरोध प्रदर्शन,ग्रामीणों व कांग्रेस द्वारा ज्ञापन सौंपा… देखें

0

Kanwas News/कनवास (क्षेत्र). रात 3बजे घर में सो रहे लोगों को जबरन उठा कर वन विभाग द्वारा दरा में सड़क किनारे की गई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के बाद स्थानीय लोग बे घर हो गए, वहीं न्याय की मांग को लेकर महिलाओं का रो रो कर हाल बेहाल होते नजर आया है। वहीं दरावासियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन व राजस्थान सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाज़ी कर टायर जलाया गया। वहीं वन विभाग द्वारा आगे की जा रही कार्यवाही को रोकने के लिए एसडीएम रामवतार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

                       उपखंड कार्यालय कनवास के बाहर टायर जलाया गया

वहीं युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि यदि यह सब अवैध था तो निर्माण के समय क्यो नहीं रोका गया और पट्टे केसे बने, पट्टे शुदा एवं पंजीयन शुदा मकानो को बिना कागज देखे तोडा गया। मध्य रात्री को कार्यवाही की गई जिसमे सोते हुए बच्चे बूढे महिलाऐ उनको भी जबरदस्ती कर बाहर निकाला गया। वहीं प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मुकुन्दरा द्वारा बाउंन्ड्री का निर्माण जल्द शुरू किया जा रहा है इसको रोका जाये व प्रार्थीगणो के पास जो मकान व दुकाने बनाई गई है वही मात्र निवास व आजिविका का साधन था, पिडित परिवारो को सरकार उचित मुआवजा दे।

                एसडीएम को पट्टे, बिजली,नल कनेक्शन के कागज़ दिखाते हुए

मांग को लेकर दरावासियों व कांग्रेस द्वारा चमन चौराहे से लेकर उपखंड कार्यालय परिसर तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गरीब स्थानीय पट्टाधारी परिवारो को मुआवजा देने सहित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी रामवतार मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान दरा के ग्रामीण व महिलाएं सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

                   दरा निवासी एक महिला रोते हुए न्याय की गुहार लगाते हुए

दरा-मोरुकलां में वन विभाग का अतिक्रमणों पर चला पीला पंजा,ग्रामीणों में रोष

Kanwas News/कनवास. दरा इलाके के मोरू कला में वन विभाग ने अवैध अतिक्रमण पर पीला पंजा चला। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। टीम ने कई पक्के और कच्चे निर्माणों पर पिला पंजा चलाकर जमींदोज कर दिया। वहीं स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अवैध अतिक्रमण के साथ-साथ पट्टाधारी लोग भी इस कार्रवाई की चपेट में आ गए। जिन मकानों और जमीनों के पट्टे पंचायत द्वारा जारी किए गए थे, उन्हें भी ध्वस्त कर दिया गया। इससे प्रभावित परिवारों में रोष है। वन विभाग का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध कब्जों की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके चलते 5 दिन पहले ही अवैध अतिक्रमण ध्वस्त करने के सम्बंध में नोटिस जारी किए गए थे। बता दे कि नोटिस मिलने के बाद लोगो ने इस कार्रवाई पर नाराजगी जताई। कार्रवाई के बाद प्रभावित लोगों ने बताया कि वे पंचायत से मिले पट्टों के आधार पर निर्माण कर रहे थे, इसके बावजूद कार्रवाई कर दी गई। कार्रवाई के बाद दरा क्षेत्र में लोगों के बीच यह मामला बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है।

कनवास भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न, सेवा पखवाड़ा की तैयारियों को लेकर चर्चा

0

Kanwas News/कनवास. भारतीय जनता पार्टी कनवास मंडल की बैठक बालापुरा हनुमान जी मंदिर परिसर पर कनवास पर मण्डल अध्यक्ष सत्यवान नागर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को भाजपा कनवास मण्डल में सेवा पखवाड़ा के रुप में मनाया जाएगा। जिसमें हर पंचायत स्तर पर केक काट कर, प्रत्येक बूथ पर स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई की जायेगी तथा पीएचसी व सीएचसी पर मरीजों की सेवा करते हुए प्रधानमंत्री का संबोधन सुना जाएगा। जिसके लिए भाजपा प्रदेश नेतृत्व के अनुसार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के मण्डल संयोजक कौशल सोनी, सहसंयोजक नरेंद्र सिंह, सेवा पखवाड़ा संयोजक धनराज योगी, सहसंयोजक राजेंद्र नागर को जिम्मेदारी सौंपी गई।

सेवा पखवाड़ा के सफल क्रियान्वयन हेतु पंचायतवार कार्यकर्ता को भी जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमे कनवास पंचायत पर लोकेश सोनी, मनोज शर्मा, हिंगोनिया पंचायत पर ओम नागर, महेंद्र शर्मा, बबलू नागर, राहुल चौधरी, मामोर पंचायत पर ब्रजमोहन मीणा, नरेन्द्र, हरीश चौधरी, लोढ़ाहेडा पंचायत पर सुरेश सुमन, ब्रजमोहन मेहता, दीपक मेहता, धुलेट पंचायत पर हेमराज चौहान, रमेश जी माहेश्वरी, दाता पंचायत पर अवतार बंजारा, संजय सिंह, भरत बंजारा, रमेश सेन, बास्याहेड़ी पंचायत पर दीनदयाल वर्मा, रोहित सिंह, मदन बंजारा, मोरू कलां पंचायत पर गोपाल गुर्जर, बाबूलाल खटाना, सोनू बराड, जालिमपुरा पंचायत पर रामस्वरूप मीणा, रमेश गुर्जर जितेंद्रसिह को जिम्मेदारियां सोप गई।

इस अवसर पर विधानसभा संयोजक नरेंद्र मोहन गौतम, मंडल पतिनिधि हरिमोहन शर्मा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अवतार बंजारा, मंडल महामंत्री रमेश राठौर, चंद्रप्काश महेश्वरी, धुलेट सरपंच रमेश महेश्वरी,लक्ष्मी चंद नागर, भारतबगड़ा, मंडल आईटी प्रभारी दिनेश चोधरी, मंडल सोशल मडिया राकेश नागर व मंडल के पदाधिकारी और सभी बूथ अध्यक्ष और जिम्मेदार कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

धुलेट में घूम पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से घुसी बाइक, 3जने घायल

Kanwas News/कनवास. थाना क्षेत्र के धुलेट कस्बे में दांता रोड़ की घूम पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक घुसी, जिससे 2जने व 2वर्षीय बालक गंभीर घायल हो गया। परिजन रोडू बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि बम्बुल के टांडा गांव से धुलेट कस्बे में हाट बाजार में बाइक सवार पति-पत्नी व 2वर्षीय बालक आ रहे थे। इसी बीच दांता रोड़ के पास ट्रैक्टर ट्रॉली घूम रहे थे, तभी पीछे से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर ट्रॉली में घुस गए। बाइक पर सवार आगे 2वर्षीय कार्तिक बंजारा के सिर पर गंभीर चोट व पति वकील बंजारा के सिर पर चोट, पीछे बैठी पत्नी माना बाई की कमर में चोट लगने से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीर व परिजनों ने तीनों को बाहर निकालकर निजी वाहन से कनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां बालक कार्तिक के सिर पर गंभीर चोट लगने पर प्राथमिक उपचार कर कोटा रैफर कर दिया।

दांता गांव में तनाव के बाद आक्रोशित लोगों ने कार्रवाई करने की मांग की

धार्मिक सभा के बीच दो शराबियों ने नशे में धुत्त होकर मचाया उत्पात,दी धमकियां

Kanwas News/कनवास. थाना क्षेत्र के ग्राम दांता में रात्रि को धार्मिक सभा के दौरान दो नशे में धुत युवकों ने जमकर उत्पात मचा दिया। घटना शनिवार की रात्रि करीब 9बजे देवनारायण भगवान मंदिर परिसर में हुई। जहां गणेश नवयुवक मंडल द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों की योजना पर चर्चा चल रही थी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गांव के लड्डूलाल पुत्र रत्तीराम भील और राजाराम पुत्र उदालाल भील शराब के नशे में मंदिर पहुंचे और वहां लगे मंडल के बैनर को फाड़ दिए, इसके बाद उन्होंने गाली-गलौच करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी और ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी। उसी समय मुकेश चौहान, हेमराज चौहान, नरोत्तम, रामलाल, गिरिराज नाई, पप्पूलाल सहित करीब 15-20 लोग मौके वहां पर मौजूद थे। पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों ने धमकी दी कि गांव में धार्मिक कार्यक्रम नहीं होने देंगे।      घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं गणेश नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताते हुए कहा कि ग्रामीणों के साथ कनवास थाने में रविवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई और थानाधिकारी को शीघ्र कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। साथ ही गांव में शांति और धार्मिक स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की अपील की गई।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कनवास उपखंड में 17 सितंबर से आयोजित होंगे “ग्रामीण सेवा शिविर”

Kanwas News/कनवास. उपखंड क्षेत्र में “ग्रामीण सेवा शिविर” को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जिसमें सभी विभागों के कर्मचारी/अधिकारी मौजूद रहेंगे तथा आमजन के काम मौके पर ही कर परिवादों का निस्तारण किया जाएगा। कनवास एसडीएम रामवतार मीणा ने बताया कि पंचायतवार शिविर कार्यक्रम निम्न प्रकार रहेगा, जिसमें 17 सितंबर को मामोर व बालूहेड़ा,18 सितंबर को कुराड़ व खजूरना, 19 सितंबर को हिंगोनिया व झालरी, 20 सितंबर को बास्याहेडी व दांता, 25 सितंबर को देवली व ढोटी, 26 सितंबर को कनवास व सावनभादों, 27 सितंबर को खजुरी व जालिमपुरा, 3 अक्टूबर को आवां व धुलेट, 4 अक्टूबर को लोढ़हेड़ा व धुलेट में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

यह काम होगे शिविर के दौरान- शिविर के दौरान फार्मर रजिस्ट्रेशन, सहमति से बंटवारा, मौके पर नामांतरण, मूल/जाति प्रमाण पत्र जारी, स्वामित्व योजना के तहत पट्टे जारी, वृक्षारोपण, पोषण किट वितरण, टीबी स्की्रनिंग, कैंसर स्क्रीनिंग, पशु टीकाकरण, बिजली/विभागीय शिकायतों का मौके पर निस्तारण, बीज किट वितरण, पीएम जन धन योजना/जीवन ज्योति योजना/सुरक्षा बीमा योजना/अटल पेंशन योजना संबंधी कार्य, खाद्य सुरक्षा संबंधी कार्य, यूडीआईडी कार्ड वितरण, अतिक्रमण, पालनहार, एवं अन्य समस्त विभागीय योजनाओं संबंधी कार्य होंगे।

कोटा ग्रामीण की मोड़क पुलिस ने ₹ 1.51 करोड़ का लग्जरी कार से पकड़ा गांजा

0

Kanwas News/कोटा. ग्रामीण के मोड़क थाना पुलिस ने देर रात को अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 अंतर्राज्यीय तस्करों से लक्जरी कार में 1करोड 51लाख 500 रुपये का अवैध गंजा जप्त किया। पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया, थाना मोडक क्षेत्र में बडी कार्यवाही करते हुऐ अन्तर्राज्यीय तस्कर नरेश धाकड पुत्र प्रभू लाल जाति धाकड उम्र 47 साल निवासी नयागांव थाना बीजोलिया जिला भीलवाडा, सैफ अली पुत्र पप्पू अली जाति फकीर मुसलमान उम्र 28 साल निवासी पुरोहितों का खेडा थाना बीजोलिया जिला भीलवाडा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 303 किलों, 120 ग्राम एवं तस्करी व एस्कॉर्ट में प्रयुक्त दो लग्जरी कारों को जप्त करने में सफलता प्राप्त की।  कैथून थानाधिकारी संदीप शर्मा, मोड़क थानाधिकारी उत्तम सिंह, सायबर सैल प्रभारी भूपेन्द्र सिंह एवं जाप्ते की विशेष टीम का गठन कर जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी की लगातार सूचनाऐं मिलती रहती है । वहीं रात्री को गश्त एवं सूचना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह की टीम मोड़क व सुकेत क्षेत्र में रवाना हुए। इसी दौरान थानाधिकारी उत्तम सिंह द्वारा मय जाप्ता कर दरा नाल के समीप नाकांबदी प्रारंभ की गई। नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले वाहनो को रोककर चैकिंग की जा रही थी, तभी एक लग्जरी कार को रोक कर चैक करना चाहा तो उक्त कार चालक अपनी कार को ढाड के मौके से एकदम तेज गति में भगाकर ले गया तथा ढाड के मौके से करीब 600-700 मीटर आगे जाकर एनएच-52 पर अपनी कार को रोका तथा रात के अंदरे का फायदा उठाकर कार में बैठे तीन व्यक्ति भागने में सफल हो गये उसी दौरान एक लग्जरी कार झालावाड की तरफ से आती हुयी नजर आयी, जो नाकाबंदी व पुलिस जाप्ते को देखकर कार चालक ने अपनी कार को तेजगति से भगाया जिससे उक्त कार एनएच-52 पर खड़े हुये ट्रकों व ट्रेलरों से टकराती हुई जाने लगी। जिसको घेराबंदी कर बमुश्किल से डिटेन किया व चेक किया” तो कार में दो आदमी बैठे हुये थे, जिनको नीचे उतारकर चालक से नाम पता पूछा तो चालक ने घबराता हुआ दिखा। कार में बैठे अन्य व्यक्ति से नाकाबंदी व पुलिस जाप्ते को देखकर कार एकदम तेजगति से चालने बाबत पूछताछ की तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया,इस पर संदेह होने पर कार को चेक किया तो कार में अलग अलग पेकिटों में गांजा भरा हुआ मिला जिनको नियमानुसार चैक कर एवं नापतोल किया तो गांजे का कुल वजन 303 किलो 120 ग्राम हुआ।

टीम- मोड़क थानाधिकारी,राजेश,रामावतार,हीरालाल,अनिल कुमार व चालक मूलचंद। कैथून थानाधिकारी, इमरान, अनिल, सुरेश, खींव सिंह एवं पूनम।सायबर एवं विशेष टीम में मोरमुकुट सिंह, रविकान्त एवं रामकरण चालक।

कनवास पुलिस ने ट्रक कंटेनर से 402अवैध शराब की पेटियों के साथ 2तस्करों को पकड़ा

Kanwas News/कनवास. थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ट्रक कंटेनर से पंजाब निर्मित 402 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को पकड़ा। जप्त शराब की कीमत अन्तर्राज्यीय बाजार में करीब 60 लाख रूपये बताई गईं हैं। अवैध तस्करी ट्रक कन्टेनर की बॉडी में अलग से पार्टेसन बनाकर छिपाकर की जा रही थी। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया, कनवास थानाधिकारी श्यामाराम द्वारा विशेष टीम का गठन कर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते नाकाबंदी के दौरान ट्रक कंटेनर में चैकिंग के दौरान पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रान्ड के अवैध अंग्रेजी शराब की 402 पेटीयो के साथ 2 शराब तस्कर चुनाराम पुत्र नगाराम जाट निवासी छीतर कापर थाना नगाणा जिला बाड़मेर, खेराजराम पुत्र हिमताराम जाट उम्र 35 साल निवासी हीरादेशर थाना भोपाल जिला जोधपुर को गिरफतार करने में व घटना में ट्रक कन्टेनर को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। कार्यवाही के दौरान विशेष भूमिका बीरबल सिंह की रही, इस दौरान एएसआई लक्ष्मीनारायण,सतीश,महिपाल,महेंद्र,विनोद,राजूराम व हंसराम मौजूद रहे।