Thursday, April 17, 2025
Home Blog

रामनवमी मेले में सांवरिया सेठ के नाम विशाल भजन संध्या में गोकुल शर्मा ने भजनों की दी प्रस्तुति

Kanwas News/कनवास. कस्बे में चल रहे 12दिवसीय रामनवमी मेले में बुधवार रात्रि को सांवरिया सेठ के नाम गोकुल शर्मा की विशाल भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ। रामनवमी उत्सव समिति अध्यक्ष मनोज आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुर्जर गौड ब्राह्मण महासभा प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा,विशिष्ट अतिथि भाजपा कनवास मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर, लक्ष्मी ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष विकास नेता रहे। अध्यक्षता मंडल संयोजक कौशल सोनी ने की। अतिथियों द्वारा सावरियां सेठ की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम से पूर्व रामनवमी उत्सव समिति अध्यक्ष आचार्य एवं सदस्यों द्वारा अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत किया। साथ ही भजन गायक गोकुल शर्मा का भी साफा व दुपट्टा पहनाकर एवं प्रशस्ति देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम से पूर्व प्रायोजक मधुसूदन सोनी, विशाल शर्मा का भी दुप्पटा पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल स्टेज पर सावरियां सेठ की मनमोहक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में आए भजन गायक ने ” लाल लाल चुनरी में मोती चमके, देखी रे भवानी मैने सज धज के, हल्का में ना लेवे मेरे सावरियां की माया, शरण लगा ले रे, मेरी गाड़ी, मेरा बंगला गाड़ी, पैसा सब तेरा, सवारियां सेठ मेरा तो कुछ भी नहीं, सावरियां सेठ दे दे, प्यारा रे मालिक दे दे, थारो बारियों भंडार, टोटा न पड़े रे ” समेत अनेक सावरियां सेठ के गाए भजनों पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। गौकुल शर्मा की भजन संध्या कार्यक्रम देर रात तक चला।

रामनवमी मेले में हाड़ौती गायक कलाकार मनीष फ़ागणा व हंसराज खटाणा का लाइव शो

Kanwas News/कनवास. कस्बे में चल रहे 12 दिवसीय रामनवमी मेले में रविवार रात्रि को मनीष फागणा लाइव शो कार्यक्रम आयोजित हुआ। रामनवमी उत्सव समिति अध्यक्ष मनोज आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा कोटा देहात जिलाध्यक्ष प्रेम गौचर, विशिष्ट अतिथि बनियानी के पूर्व सरपंच दयाराम गुर्जर, समाजसेवी सोनू पोसवाल रहे। अध्यक्षता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर खटाणा ने की। अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम से पूर्व समिति द्वारा अतिथियों एवं प्रायोजक सुरेश गुर्जर, भोजराज फागणा, रमेश कुमावत हलवाई,धर्मराज बोढ, भोजराज बोढ, हेमराज गुर्जर, गोरधन जादौन एवं लाइव शो कलाकार मनीष फागणा, हंसराज खटाना, सत्यनारायण का भी दुपट्टा पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आए लाइव शो कलाकार फागणा ने गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद थारे जसी तो रोज मल छ सौ दो सौ का नोटा मं, नाच-नाच पसीनों आ गयो कनवास म आबा सु, ये दुनिया पागल खाना है कोई रूप हुस्न में पागल है,पागल मान बढ़ाई का, झगड़ा 22 लाख रुपया दे देंगा, पर लुगाया दो ही लावंगा समेत कई हाड़ौती गानों पर दर्शक झूम उठे। कार्यक्रम में आस पास के गांवो से बड़ी संख्या में लोगों भाग लिया।

भाजपा मंडल कनवास ने मनाई अंबेडकर की 134वीं जयंती

Kanwas News/कनवास. कस्बे में बालापुरा धाम परिसर पर भारतीय जनता पार्टी कनवास मंडल द्वारा भारत रत्न से सम्मानित बाबा भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर,भाजपा मंडल संयोजक कौशल सोनी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य त्रिलोक विजय, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दीनदयाल बैरवा,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अश्वनी जांगिड़, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष धनराज योगी,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर सुमन,एस टी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा, भाजपा नेता ओम प्रकाश नागर, हेमराज सुमन, दिनेश नागर सहित कहीं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रामनवमी मेले में भजन संध्या का आयोजन

Kanwas News/कनवास. कस्बे में चल रहे 12 दिवसीय रामनवमी मेले में बुधवार रात्रि को रसिका म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ। रामनवमी उत्सव समिति अध्यक्ष मनोज आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य त्रिलोक विजय, चंद्रप्रकाश माहेश्वरी व महेन्द्र नागर रहे। अतिथियों द्वारा सरस्वती माता व गणेश जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम से पूर्व रामनवमी उत्सव समिति अध्यक्ष आचार्य एवं सदस्यों द्वारा अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर एवं तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आए कलाकारों ने ” रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला हे न्यारी ” ” दो शब्दों का दास है जोगी, रही जिंदगी तो मिलेंगे दोबारा ” कीर्तन की है रात बाबा आज तुम्हे आना हे, ” झूठी दुनिया से मन को हटाए ले, समेत अनेक भजनों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। भजन संध्या कार्यक्रम देर रात तक चला।

कनवास में पंचायत समिति बनने की तैयारी

Kanwas News/कनवास. सांगोद व कनवास की 36 ग्राम पंचायतों में सांगोद एक पंचायत समिति रही है। पूर्व में आजादपुरा कालीसिंध से उधर सांगोद में 18 ग्राम पंचायत तथा कालीसिंध से इधर कनवास उपखंड में 18 ग्राम पंचायत रही है। कनवास व सांगोद दोनों मिलाकर 36 ग्राम पंचायत में सांगोद पंचायत समिति बनी हुई है। कनवास क्षेत्र में बड़ी ग्राम पंचायतों को नवसृजित किया गया है। जिसमें 5 नवगठित ग्राम पंचायत में नयागांव, रूपाहेडा, बाछीहेडा, हरिपुरा मांझी, आमली झाड़ ग्राम पंचायत बनाई गई है। 5 ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के बाद क्षेत्र में कुल 23 पंचायतें हो जाएगी। जिसके लिए कनवास ग्राम के लिए कनवास में पंचायत समिति बनाया जाना प्रस्तावित है। 23 ग्राम पंचायतों की जनसंख्या 2011 के अनुरूप 80 हजार 9 सौ 39 है। सरकार द्वारा जिन पंचायतों में बड़े गांव जुड़े हुए थे जिसकी जनसंख्या 2011 के आंकड़ों के अनुसार 2 हजार से अधिक थी। उन गांवों को अलग कर के नई ग्राम पंचायत बनाई गई है।

मुख्य बाज़ार में निकली आकर्षक झाकियां, 51फिट के रावण का दहन

0

Kanwas News/कनवास. कस्बे में रामनवमी पर्व पर चल रहे 12 दिवसीय मेले में सोमवार रात्रि को शोभायात्रा निकाली और आतिशबाजी करने के साथ रावण दहन किया गया। मेला समिति अध्यक्ष मनोज आचार्य ने बताया कि झांकियों को डॉ. लालसिंह मीणा, थानाधिकारी श्यामांराम बिश्नोई और अतिथियों ने पूजा-अर्चना कर रवाना किया। शोभायात्रा में सबसे आगे हनुमान की झांकी के साथ अखाड़े में युवक हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे। युवाओं व बच्चों ने मलखंभ पर हैरतअंगेज कई करतब दिखाए, जिनकी लोगों ने प्रशंसा की। कस्बे में रावणदहन से पूर्व निकाली झांकियों में रामपालकी, राधाकृष्ण, शिव कालीमाता, दुर्गा माता, श्रीनाथ जी की झांकी, पैदल स्वांग में युवाओं ने मारवाड़ी वेशभूषा पहनकर नगीनों म्हारो गमगयो र हेरयाई कोटा बूंदी ऐसे राजस्थानी गानों पर नृत्य करते चलते रहे। भूत, चुड़ैल, और उमराव बने बालक घोड़ी पर सवार रहे। इन 25 झांकियों को देखने के लिए भीड़ से मुख्य बाजार-मकानों की छतें ठसाठस भरी रही। पालकी के आगे महिलाओं का वेश धारण कर युवक नृत्य करते रहे। झांकियों के बीच पैदल व ट्रैक्टर ट्रॉली में बैंडबाजों व डीजे की धुन पर किन्नर के साथ युवा नाचते चल रहे थे।

देर रात्रि को हुआ रावण दहन- रामनवमी उत्सव समिति के सौजन्य से बूंदी के शोरगर शहाबुद्दीन द्वारा बनाया गया 51 फीट के रावण के पुतले को मेला ग्राउंड में खड़ा किया गया, मध्यरात्रि में शोभायात्रा मेला ग्राउंड में पहुंचने पर राम व रावण संवाद हुए। फिर राम् ने रावण का वध किया। दहन से पूर्व मेला ग्राउंड में आतिशबाजी की गई। बूंदी के शोरगर का साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। आतिशबाजी के प्रायोजक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कनवास भाजपा मंडल संयोजक कौशल सोनी, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेशाध्यक्ष विशाल शर्मा, कनवास मंडल प्रतिनिधि हरिमोहन शर्मा, कनवास मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष धनराज योगी, व्यापार संघ अध्यक्ष हिमांशु सोनी, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष प्रवीण सोनी का समिति द्वारा माला-दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।

समाजसेवी पवन जैन का इटारसी मध्यप्रदेश में हुआ सम्मान

Kanwas News/कनवास. कस्बे की टीम जीवनदाता कनवास की पहल पर सामाजिक सरोकारों की श्रृंखला के तहत रक्तदान के क्षेत्र मे घर घर रक्तदाता हर घर रक्तदाता अभियान चलाकर लोगों को प्रेरित करने पर कनवास के समाजसेवी रक्तवीर पवन जैन को मध्यप्रदेश में रक्तदान सेवा ग्रुप व आल इन्डिया ब्लड मोटीवेटर्स ईटारसी के द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि दर्शनसिंह सांसद नर्मदापुरम नर्सिगपुर लोकसभा क्षेत्र व विशिष्ट अतिथि पुर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा मध्यप्रदेश सरकार ने प्राचीन काल से चली आ रही दान का महत्व बताकर ऐसे ही युवा पीढ़ी को सामाजिक जीवन से जुडे रहने का आह्वान किया।

रामनवमी मेले में व्यापार संघ की और से लगाया प्याऊ

Kanwas News/कनवास. रामनवमी मेला सम्यां के मे व्यापार संघ द्वारा प्याऊ लगाया गया। व्यापार संघ के अध्यक्ष हिमांशु सोनी ने बताया कि मेला रामनवमी सम्यां के उपलक्ष पर मेला ग्राउंड मे व्यापार संघ के प्याऊ का उद्घाटन कनवास थाना उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायण यादव, रामनवमी उत्सव समिती अध्यक्ष मनोज आचार्य, कनवास मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर बाछीहेडा, कनवास मंडल संयोजक कौशल सोनी, पूर्व पंचायत समिती सदस्य त्रिलोक विजय द्वारा फिता काटकर किया गया। व्यापार संघ महामंत्री रैषु जैन व सचिव राजू योगी ने बताया कि इस प्याऊ मे रामनवमी उत्सव समिती के तत्वावधान मे आयोजित 12 दिवसीय रामनवमी मेला सम्यां के दोरान मेला ग्राउंड मे आयोजित होने वाले कार्यक्रमो मे आने वाले ग्रामीणो को आरओ का शीतल जल उपलब्ध रहेगा इस दौरान कहीं व्यापारी मौजूद रहे।

रामनवमी मेला कनवास की हुई शुरुआत,आकर्षक झाकियां निकली

Kanwas News/कनवास. रामनवमी उत्सव समिति व ग्राम पंचायत के तत्वाधान में आयोजित रामनवमी मेला सम्या का शुभारंभ मेला ग्राउंड में फीता काट कर हुआ। जानकारी अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान जयवीर सिंह, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य विमल जैन,भाजपा मंडल संयोजक कौशल सोनी,पूर्व पंचायत समिति सदस्य त्रिलोक विजय,रामनवमी उत्सव समिति अध्यक्ष मनोज आचार्य सहित रहे। कार्यक्रम के दौरान पंचायत द्वारा अतिथियों का माला, साफा बांधकर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।

रात्रि को निकली आकर्षक झाकियां- प्रथम दिन कस्बे के सुभाष सर्किल से कहीं प्रकार की दर्जनों झाकियों का शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व कर्णेश्वर महादेव मंदिर से राम पालकी को लाया गया और पालकी में विराज मान राम लक्ष्मण व हनुमान जी की झांकी रही। सबसे आगे डीजे पर नाचते हुए किन्नर व ट्रैक्टरों में दर्जनों अलग-अलग प्रकार की झाकियां थी। डीजे पर चल गानों में किन्नरों के नृत्य को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी व कस्बेवासी सहित क्षेत्रवासी आकर्षक झांकियों को देखने के लिए विजय दशमी के अवसर पर मेला ग्राउंड में रावण दहन होगा।

विद्युत कर्मचारियों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Kanwas News/कनवास. कस्बे में जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के समस्त कर्मचारियों द्वारा राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली विभाग में हो रहे निजीकरण के विरोध में उपखंड अधिकारी कनवास के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सहायक अभियंता के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य सचिव,ऊर्जा विभाग के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान धीरेंद्र गौतम,अरविंद कुमार,भूपेंद्र नागर,महावीर मालव,ज्योतिष नागर,आशीष शर्मा,त्रिलोक गौचर आदि कनवास उपखंड के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।