Saturday, December 13, 2025
Home Blog

परवन नदी में मिला युवक का शव,पुलिस कर रही मामले की जांच

Kanwas News/सांगोद. परवन नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक बीती रात नदी में गिर गया था। सूचना मिलते ही बपावर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया।

मृतक की पहचान  सुरेश सुमन, निवासी चौकी के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सांगोद अस्पताल भिजवाया गया है।

फिलहाल युवक के नदी में गिरने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। बपावर थाना प्रभारी अभय सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी।

अपडेट्स अभी बाकी है-

सांगोद क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ता 14को रैली में दिल्ली पहुंचेंगे,बैठक में हुई चर्चा

Kanwas News/सांगोद. दिल्ली में 14 दिसंबर को होने वाली कांग्रेस की विशाल रैली को लेकर सांगोद ब्लॉक और नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई। रैली की तैयारियों के लिए देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रभारी दिलदार अली ने सांगोद पहुंचकर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। बैठक में दिलदार अली ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा “वोट कर गद्दी छोड़” अभियान तथा एसआईआर के विरुद्ध कांग्रेस की और से दिल्ली में विशाल रैली आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा वोटर सूची में छेड़छाड़ और संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग जैसे मुद्दों को जनता के सामने लाने के लिए देशभर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का दिल्ली पहुंचना आवश्यक है। उन्होंने सांगोद ब्लॉक से अधिकतम संख्या में कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल कराने के निर्देश दिए। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मिर्जा शकील अहमद, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष कपिल नागर और नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सुवालका ने प्रभारी अली को बताया कि सांगोद क्षेत्र से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता रैली में भाग लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने रैली से संबंधित स्थानीय तैयारियों की जानकारी भी प्रभारी को दी।बैठक के दौरान नवनियुक्त अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस देहात जिलाध्यक्ष असरार अहमद का कांग्रेस पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

बैठक में कुंदनपुर मंडल अध्यक्ष देवलाल गुर्जर, कांग्रेस शिक्षक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बनवारी लाल मीणा, नगर उपाध्यक्ष शांतिलाल सुमन, पूर्व युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सीपी नागर, नगर संगठन महासचिव निरंजन जैन, पूर्व सरपंच फूलचंद गुर्जर, युवा नेता मुसव्विर खान, यूथ कांग्रेस समन्वयक आशीष गोचर, अंकुश शर्मा, नगर प्रवक्ता शकील बैग, नगर महासचिव मोहम्मद शरीफ, नगर सचिव इकबाल सिंगीवाला, सत्यनारायण मेहता सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शिक्षकों की कमी व स्कूली जमीन पर अतिक्रमण का मामला, हाईवे 51पर स्कूली बच्चों ने किया जाम

Kanwas News/सांगोद. रोसलिया गांव के मिडिल स्कूल की समस्याओं को लेकर छात्रों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्टेट हाइवे 51 पर जाम लगा दिया। जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों व विद्यार्थियों का आरोप है कि स्कूल में 70 बच्चों का नामांकन होने के बावजूद मात्र 2 शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि नियम अनुसार 5 शिक्षक होने चाहिए। शिक्षक कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से लेकर शिक्षा मंत्री तक को दी जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई।

समस्या के समाधान के अभाव में नाराज़ ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया। सूचना पर सांगोद DSP नरेन्द्र जैन, बपावर व सांगोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। DSP जैन व तहसीलदार जतिन दिनकर ने समझाइश कर जाम खुलवाया। तहसीलदार ने मौके का निरीक्षण कर आश्वासन दिया कि स्कूल की अतिक्रमणग्रस्त भूमि को जल्द मुक्त कराया जाएगा।

अभिभाषक परिषद कनवास : वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी घोषित

Kanwas News/कनवास. अभिभाषक परिषद कनवास के वर्ष 2025-26 के चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु दो नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें महेश कुमार मालव एडवोकेट एवं दुर्गा शंकर एडवोकेट शामिल थे। परिषद की बैठक में दुर्गा शंकर एडवोकेट ने अध्यक्ष पद से अपना नामांकन वापस लेने का प्रार्थना पत्र चुनाव अधिकारी अश्विनी मालव एवं बद्रीलाल मेरोठा एडवोकेट के समक्ष प्रस्तुत कर नाम वापस ले लिया। इसके उपरांत अध्यक्ष पद हेतु एकमात्र उम्मीदवार रहे महेश कुमार मालव एडवोकेट को चुनाव अधिकारियों ने निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया।

परिषद की कार्यकारिणी पदों पर सर्वसम्मति से हुए चयन में उपाध्यक्ष एडवोकेट दुर्गा शंकर सुमन, सचिव मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय सिंह,पुस्तकालय अध्यक्ष इस राज सिंह,सह सचिव मयूर शर्मा को चुन लिया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश कुमार मालव एडवोकेट सहित समस्त कार्यकारिणी का परिषद सदस्यों ने फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दी तथा एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक विजय एडवोकेट, गिरजानंद गौतम एडवोकेट, नरेंद्र कटारिया एडवोकेट, रेवती रमन नगर एडवोकेट, घनश्याम शर्मा एडवोकेट, विनोद कुमार गौतम एडवोकेट, नरेंद्र सिंह एडवोकेट, सुरेश गोचर एडवोकेट, तेजपाल गोचर एडवोकेट सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे। चुनाव अधिकारी अश्विनी कुमार मालव एवं बद्रीलाल मेरोठा एडवोकेट ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं।

राजस्थान प्रवास के दौरान डॉ. तोगड़िया का कनवास क्षेत्र में किया स्वागत

Kanwas News/कनवास. अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया के राजस्थान प्रवास के दौरान देवली बस स्टैंड पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला महामंत्री पुखराज नागर एवं संभाग उपाध्यक्ष प्रेम वैष्णव ने डॉ. तोगड़िया को साफा बंधवाकर सम्मानित किया।

इसके पश्चात सांगोद, लटूरी व रुपाहेड़ा क्षेत्र से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। आवा क्षेत्र से देवेश शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भी अभिनंदन किया। प्रवास के दौरान कनवास में आयोजित कार्यक्रम में अश्विनी जांगिड़ एवं उनकी टीम द्वारा स्वागत-सत्कार किया गया।

डॉ. तोगड़िया के काफिले में राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रजापति, संगठन मंत्री बालकिशन गुर्जर, राजस्थान प्रभारी रोहित भाई (गुजरात) एवं कैलाश जांगिड़ सहित संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सांगोद टीम से बिरजू सुमन, देवली टीम से प्रेम अजमेरा व राकेश मेरोठा, बपावर-लटूरी टीम सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई। स्वागत कार्यक्रम में नरेंद्र गुर्जर, शिवराज शर्मा, बंटी,आकाश गुर्जर, दीपक राठी, प्रवेश शर्मा, पवन सुमन, सुरेश सुमन, शिवराज प्रजापत, बनवारी व देवेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। डॉ. तोगड़िया के आगमन पर कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।

लोक परिवहन बस सेवा बंद करवाने का आरोप, क्षेत्रवासियों में रोष

Kanwas News/कनवास. कस्बेवासियों और क्षेत्र के लोगों को लंबे इंतजार के बाद कोटा से कनवास–खानपुर होते हुए झालावाड़ तक शुरू की गई लोक परिवहन बस सेवा को बंद करवाने का दबाव बनाए जाने का आरोप सामने आया है। आरोप है कि निजी बस संचालक राजस्थान रॉयल बस के मालिक जाहिद हुसैन उर्फ बबलू टिकट व चांद बस के मालिक शहजाद अली उर्फ कालू द्वारा लोक परिवहन सेवा में बाधा उत्पन्न की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, 7 दिसंबर 2025 को कनवास बस स्टैंड पर उक्त निजी बस संचालकों द्वारा लोक परिवहन बस संचालक हेमंत कुमार पारेता और मुस्ताक अहमद के साथ कथित रूप से विवाद किया गया। इस दौरान महिला परिचालक के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए हंगामा किया गया तथा गिरेबान पकड़ने जैसी घटना भी बताई जा रही है। लोक परिवहन बस संचालक की ओर से इस संबंध में कनवास थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

इस घटना के विरोध में क्षेत्रवासियों ने एकजुट होकर पुलिस थाना कनवास में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लोक परिवहन बस सेवा को सुचारु रूप से संचालित करने तथा निजी बस संचालकों पर आवश्यक पाबंदियां लगाने की मांग की गई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि लोक परिवहन सेवा आम जनता के लिए आवश्यक है और इसमें किसी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

अभिभाषक परिषद की चुनाव को लेकर बैठक आयोजित, 12को होंगे चुनाव

Kanwas News/कनवास. अभिभाषक परिषद कनवास की चुनाव सम्बन्धित बैठक परिषद के पुस्तकालय में आयोजित हुई। बैठक में परिषद के चुनाव सम्बन्ध में अधिकारी अश्वनी मालव एवं बद्रीलाल मेरोठा ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। जिसमें मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। आवेदन भरकर जमा करवाने की अंतिम तिथि 10दिसंबर तक है। वहीं 11 दिसम्बर को फार्म चेक कर,नाम वापसी व प्रत्याशी सूची प्रकाशित की जाएगी, 12दिसंबर को प्रातः 11बजे से 3बजे तक मतदान होगा तथा उसी दिन मतदान के पश्चात मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष त्रिलोक विजय, उपाध्यक्ष महेश कुमार मालव, एडवोकेट रेवतीरमण नागर, गिरिराजनंदन गौतम,विनोद गौतम,मनोज शर्मा,महावीर मेरोठा, घनश्याम शर्मा,गजेन्द्र सिंह,संजय सिंह,दुर्गाशंकर सुमन,सुरेश गोचर आदि मौजूद रहे।

दिल्ली में कांग्रेस की 14दिसंबर को रैली, एस आई आर प्रक्रिया पर बैठक

Kanwas News/सांगोद. कांग्रेस पार्टी की 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली विशाल महारैली की तैयारी एवं एस आई आर प्रक्रिया पर मंथन को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार और विधानसभा कांग्रेस प्रभारी विक्रम स्वामी एवं देहात कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने सांगोद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने बताया कि मतदाता गहन पुनरीक्षण एवं वोट कर गद्दी छोड़ अभियान के तहत दिल्ली में 14 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की एक विशाल रैली आयोजित की जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं पर तानाशाही करके कब्जा कर रही है एवं मतदाता सूची में गड़बड़ी करके सत्ता हथिया रही है। मतदाता सूची लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीड की हड्डी है हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए। इसीलिए दिल्ली मैं 14 दिसंबर को होने वाली रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मजबूती प्रदान करनी है। पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली रैली में पहुंचने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मिर्जा शकील अहमद, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज कुमार, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष निरंजन योगी, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्ध मीणा, एस सी जिला अध्यक्ष परसराम बेरवा, सांगोद मंडल अध्यक्ष ऋषिराज मीणा, कुंदनपुर मंडल अध्यक्ष देवलाल गुर्जर, धुलेट मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, कमोलर मंडल अध्यक्ष विशाल तिवारी, बपावर मंडल अध्यक्ष विशाल मीणा, कनवास मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सोनी, कांग्रेस जिला महासचिव सिद्धार्थ सुवालका, जगदीश नागर, जिला सचिव अफसार प्रधान, युवा कांग्रेस प्रदेश समन्वयक आशीष गोचर, पूर्व युवा विधानसभा अध्यक्ष सीपी नागर, पूर्व जिला परिषद सदस्य कमल अबिद, ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव मदन मोहन नागर, अंकुश शर्मा, महावीर पारेता, सत्य प्रकाश मीणा, पार्षद दिनेश सुमन, जगदीश मीणा,बंटी गुर्जर व भोजराज गुर्जर आदि मौजूद रहे।

सुपोषित मां अभियान के तहत कनवास क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को किया पोषण किट वितरित

Kanwas News/कनवास. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के नेतृत्व में सांगोद विधानसभा क्षेत्र में चलाए जा रहे सुपोषित मां अभियान के तहत शुक्रवार को कनवास भाजपा मण्डल के विभिन्न ग्राम पंचायतों में गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित किए गए। उल्लेखनीय है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेरणा से अभियान संचालित किया जा रहा है। इस दौरान धुलेट, मामोर, बांस्याहेड़ी, लोढ़ाहेड़ा, कनवास, हिंगोनिया, जालिमपुरा, मोरुकला, दाँता में पोषण किट का वितरण किया गया। अभियान के तहत् सांगोद विधानसभा की पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को पोषण किट का वितरण किए जा रहे हैं। किट में गेहूं का आटा, मल्टीग्रेन दलिया, चावल, सोया बड़ी, मूंग छिलका, उड़द दाल, चना दाल, मूंग दाल मोगर, गुड़, मूंगफली दाना, भुना चना, पिंड खजूर, मूंग के लड्डू, मूंगफली तेल, आंवला कैंडी रखी गई है। यह पोषण किट गर्भवती महिलाओं को 10 महीने तक हर महीने दिया जाता है।

इस अवसर पर नरेन्द्र मोहन गौतम, कौशल सोनी, हरिमोहन शर्मा, त्रिलोक विजय, धनराज योगी, गोपाल गुर्जर, बाबूलाल खटाना, सोनू बराड़, योगेश नागर, हेमराज चौहान, कैलाश राठौर, अवतार बंजारा, राहुल चौधरी, नरेन्द्र नागर, हनुमान नागर,मदन बंजारा, रामकल्याण बंजारा, अर्जुन आबिद, कमल राठौर समेत कईं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

युवा कांग्रेस का 100 दिवसीय संकल्प अभियान, पोस्टर का किया विमोचन

Kanwas News/सांगोद. युवा कांग्रेस कोटा ग्रामीण द्वारा 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 100 दिवसीय संकल्प अभियान का पोस्टर विमोचन कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह पानाहेड़ा ने बताया कि यह अभियान अगले 100 दिनों तक जिलेभर में चलेगा। संगठन की टीम बूथ स्तर तक जाएगी। हर घर पहुंचकर प्रदेश सरकार से जुड़ी 9 प्रमुख मांगों पर जनता को जागरूक किया जाएगा। युवा कांग्रेस का दावा है कि यह अभियान युवाओं को संगठन से जोड़ने और उनके मुद्दों को मजबूती से उठाने पर केंद्रित है। बैठक में दुष्यंत शर्मा (सचिव, राजस्थान युवा कांग्रेस), भुवनेश पंचोली (अध्यक्ष, सांगोद विधानसभा युवा कांग्रेस), बंटी गुर्जर आजादपुरा युवा (कॉग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सागोद), बंटी गुर्जर मंगलपुरा (जिला उपाध्यक्ष युवा कॉग्रेस), महावीर जाट, कन्हैयालाल मेहता, गोलू नागर, आकाश सुमन सहित आदि मौजूद रहे।