Kanwas News/सांगोद. युवा कांग्रेस कोटा ग्रामीण द्वारा 9 सूत्रीय मांगों को लेकर 100 दिवसीय संकल्प अभियान का पोस्टर विमोचन कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह पानाहेड़ा ने बताया कि यह अभियान अगले 100 दिनों तक जिलेभर में चलेगा। संगठन की टीम बूथ स्तर तक जाएगी। हर घर पहुंचकर प्रदेश सरकार से जुड़ी 9 प्रमुख मांगों पर जनता को जागरूक किया जाएगा। युवा कांग्रेस का दावा है कि यह अभियान युवाओं को संगठन से जोड़ने और उनके मुद्दों को मजबूती से उठाने पर केंद्रित है। बैठक में दुष्यंत शर्मा (सचिव, राजस्थान युवा कांग्रेस), भुवनेश पंचोली (अध्यक्ष, सांगोद विधानसभा युवा कांग्रेस), बंटी गुर्जर आजादपुरा युवा (कॉग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सागोद), बंटी गुर्जर मंगलपुरा (जिला उपाध्यक्ष युवा कॉग्रेस), महावीर जाट, कन्हैयालाल मेहता, गोलू नागर, आकाश सुमन सहित आदि मौजूद रहे।

