Kanwas News/सांगोद. परवन नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि युवक बीती रात नदी में गिर गया था। सूचना मिलते ही बपावर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया।
मृतक की पहचान सुरेश सुमन, निवासी चौकी के रूप में हुई है। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सांगोद अस्पताल भिजवाया गया है।
फिलहाल युवक के नदी में गिरने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। बपावर थाना प्रभारी अभय सिंह सहित पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जाएगी।
अपडेट्स अभी बाकी है-

