Kanwas News/सांगोद. रोसलिया गांव के मिडिल स्कूल की समस्याओं को लेकर छात्रों व ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्टेट हाइवे 51 पर जाम लगा दिया। जाम के चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों व विद्यार्थियों का आरोप है कि स्कूल में 70 बच्चों का नामांकन होने के बावजूद मात्र 2 शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि नियम अनुसार 5 शिक्षक होने चाहिए। शिक्षक कमी से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण कर रखा है। इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों से लेकर शिक्षा मंत्री तक को दी जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई।
समस्या के समाधान के अभाव में नाराज़ ग्रामीणों ने हाईवे जाम किया। सूचना पर सांगोद DSP नरेन्द्र जैन, बपावर व सांगोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। DSP जैन व तहसीलदार जतिन दिनकर ने समझाइश कर जाम खुलवाया। तहसीलदार ने मौके का निरीक्षण कर आश्वासन दिया कि स्कूल की अतिक्रमणग्रस्त भूमि को जल्द मुक्त कराया जाएगा।

