Kanwas News/कनवास. अभिभाषक परिषद कनवास के वर्ष 2025-26 के चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु दो नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें महेश कुमार मालव एडवोकेट एवं दुर्गा शंकर एडवोकेट शामिल थे। परिषद की बैठक में दुर्गा शंकर एडवोकेट ने अध्यक्ष पद से अपना नामांकन वापस लेने का प्रार्थना पत्र चुनाव अधिकारी अश्विनी मालव एवं बद्रीलाल मेरोठा एडवोकेट के समक्ष प्रस्तुत कर नाम वापस ले लिया। इसके उपरांत अध्यक्ष पद हेतु एकमात्र उम्मीदवार रहे महेश कुमार मालव एडवोकेट को चुनाव अधिकारियों ने निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया।
परिषद की कार्यकारिणी पदों पर सर्वसम्मति से हुए चयन में उपाध्यक्ष एडवोकेट दुर्गा शंकर सुमन, सचिव मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय सिंह,पुस्तकालय अध्यक्ष इस राज सिंह,सह सचिव मयूर शर्मा को चुन लिया गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश कुमार मालव एडवोकेट सहित समस्त कार्यकारिणी का परिषद सदस्यों ने फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दी तथा एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी व्यक्त की। इस अवसर पर परिषद के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक विजय एडवोकेट, गिरजानंद गौतम एडवोकेट, नरेंद्र कटारिया एडवोकेट, रेवती रमन नगर एडवोकेट, घनश्याम शर्मा एडवोकेट, विनोद कुमार गौतम एडवोकेट, नरेंद्र सिंह एडवोकेट, सुरेश गोचर एडवोकेट, तेजपाल गोचर एडवोकेट सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे। चुनाव अधिकारी अश्विनी कुमार मालव एवं बद्रीलाल मेरोठा एडवोकेट ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं।

