Kanwas News/कनवास. कस्बे में रामनवमी पर्व पर चल रहे 12 दिवसीय मेले में सोमवार रात्रि को शोभायात्रा निकाली और आतिशबाजी करने के साथ रावण दहन किया गया। मेला समिति अध्यक्ष मनोज आचार्य ने बताया कि झांकियों को डॉ. लालसिंह मीणा, थानाधिकारी श्यामांराम बिश्नोई और अतिथियों ने पूजा-अर्चना कर रवाना किया। शोभायात्रा में सबसे आगे हनुमान की झांकी के साथ अखाड़े में युवक हैरतअंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे। युवाओं व बच्चों ने मलखंभ पर हैरतअंगेज कई करतब दिखाए, जिनकी लोगों ने प्रशंसा की। कस्बे में रावणदहन से पूर्व निकाली झांकियों में रामपालकी, राधाकृष्ण, शिव कालीमाता, दुर्गा माता, श्रीनाथ जी की झांकी, पैदल स्वांग में युवाओं ने मारवाड़ी वेशभूषा पहनकर नगीनों म्हारो गमगयो र हेरयाई कोटा बूंदी ऐसे राजस्थानी गानों पर नृत्य करते चलते रहे। भूत, चुड़ैल, और उमराव बने बालक घोड़ी पर सवार रहे। इन 25 झांकियों को देखने के लिए भीड़ से मुख्य बाजार-मकानों की छतें ठसाठस भरी रही। पालकी के आगे महिलाओं का वेश धारण कर युवक नृत्य करते रहे। झांकियों के बीच पैदल व ट्रैक्टर ट्रॉली में बैंडबाजों व डीजे की धुन पर किन्नर के साथ युवा नाचते चल रहे थे।
देर रात्रि को हुआ रावण दहन- रामनवमी उत्सव समिति के सौजन्य से बूंदी के शोरगर शहाबुद्दीन द्वारा बनाया गया 51 फीट के रावण के पुतले को मेला ग्राउंड में खड़ा किया गया, मध्यरात्रि में शोभायात्रा मेला ग्राउंड में पहुंचने पर राम व रावण संवाद हुए। फिर राम् ने रावण का वध किया। दहन से पूर्व मेला ग्राउंड में आतिशबाजी की गई। बूंदी के शोरगर का साफा व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। आतिशबाजी के प्रायोजक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कनवास भाजपा मंडल संयोजक कौशल सोनी, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा प्रदेशाध्यक्ष विशाल शर्मा, कनवास मंडल प्रतिनिधि हरिमोहन शर्मा, कनवास मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष धनराज योगी, व्यापार संघ अध्यक्ष हिमांशु सोनी, पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष प्रवीण सोनी का समिति द्वारा माला-दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।