Kanwas News/कनवास. कस्बे में चल रहे 12 दिवसीय रामनवमी मेले में बुधवार रात्रि को रसिका म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ। रामनवमी उत्सव समिति अध्यक्ष मनोज आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य त्रिलोक विजय, चंद्रप्रकाश माहेश्वरी व महेन्द्र नागर रहे। अतिथियों द्वारा सरस्वती माता व गणेश जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम से पूर्व रामनवमी उत्सव समिति अध्यक्ष आचार्य एवं सदस्यों द्वारा अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर एवं तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आए कलाकारों ने ” रामजी की निकली सवारी, रामजी की लीला हे न्यारी ” ” दो शब्दों का दास है जोगी, रही जिंदगी तो मिलेंगे दोबारा ” कीर्तन की है रात बाबा आज तुम्हे आना हे, ” झूठी दुनिया से मन को हटाए ले, समेत अनेक भजनों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। भजन संध्या कार्यक्रम देर रात तक चला।