
Kanwas News/कनवास. कस्बे के बीचों बीच बहने वाली अरू नदी में शुक्रवार को करीब 10 फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई देने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, मगरमच्छ को सबसे पहले राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद तुरंत प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। यह नदी कनवास कस्बे को मुख्य बाजार और बस स्टैंड से जोड़ने वाले बाईपास मार्ग पर स्थित है, जहां से रोज़ाना सैकड़ों लोग छात्र-छात्राएं, दुकानदार और ग्रामीण का आना-जाना लगा रहता है। हाल ही में हुई वर्षा के कारण पुल पर लगभग 6 इंच पानी बह रहा है, जिससे लोगों में और अधिक भय का माहौल बन गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सुबह और शाम के समय स्कूली बच्चों का इस पुल से गुजरना रोज़ का हिस्सा है। ऐसे में किसी अप्रिय घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। पैदल चलने वालों को नदी पार करते समय जान का खतरा महसूस हो रहा है, खासकर तब जब पुल की चौड़ाई भी काफी कम है और उस पर से केवल पैदल ही निकला जा सकता है।
प्रशासन से की गई अपील- ग्रामीणों और कस्बेवासियों ने संबंधित विभाग और प्रशासन से आग्रह किया है कि नदी में मौजूद मगरमच्छ को जल्द से जल्द पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जाए। साथ ही, पुल पर बहते पानी को देखते हुए भी आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाएं ताकि आम लोगों, खासकर बच्चों, की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।