Kanwas News/कनवास. थाना क्षेत्र के धुलेट कस्बे में दांता रोड़ की घूम पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक घुसी, जिससे 2जने व 2वर्षीय बालक गंभीर घायल हो गया। परिजन रोडू बंजारा ने जानकारी देते हुए बताया कि बम्बुल के टांडा गांव से धुलेट कस्बे में हाट बाजार में बाइक सवार पति-पत्नी व 2वर्षीय बालक आ रहे थे। इसी बीच दांता रोड़ के पास ट्रैक्टर ट्रॉली घूम रहे थे, तभी पीछे से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर ट्रॉली में घुस गए। बाइक पर सवार आगे 2वर्षीय कार्तिक बंजारा के सिर पर गंभीर चोट व पति वकील बंजारा के सिर पर चोट, पीछे बैठी पत्नी माना बाई की कमर में चोट लगने से घायल हो गए। घटना के बाद राहगीर व परिजनों ने तीनों को बाहर निकालकर निजी वाहन से कनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए, जहां बालक कार्तिक के सिर पर गंभीर चोट लगने पर प्राथमिक उपचार कर कोटा रैफर कर दिया।