Kanwas News/सांगोद. विधानसभा क्षेत्र में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अनुशंसा पर विभिन्न सड़कों के नवीनीकरण के लिए 15 करोड़ 50 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं।मानसून सीजन के दौरान विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सड़कें टूट गई थी। जिनको मरम्मत, सुदृढ़ीकरण और नवीनीकरण कराए जाने की आवश्यकता थी। ऊर्जा मंत्री ने अनुशंसा कर मंगलवार को दोपहर 2बजे इन सड़कों के लिए राशि स्वीकृत कराई है।
इन सड़कों का होगा नवीनीकरण- आवां से मंगलपुरा, कनवास आवां रोड से कोलाना जागीर और संपर्क सड़क भूलाखेड़ा, मालीहेड़ा वैशाक से बम्बूलिया कटारिया, संपर्क सड़क भोजपुरा चावड़ माताजी से मोई कलां साला पीर, अमृत कुआं से खजूरी, खजूरी अमृतकुआं रोड से बरखेड़ी, गुंजारा से किशनपुरा, बरखेड़ा रोड से मंदारिया, दीगोद से डोबड़ी, डोबड़ी से डोबड़ा, संपर्क सड़क भूलाहेड़ी, कनवास आजादपुर रोड से सारोला संपर्क सड़क अतरालिया, थूनपुर से करिरीया, कोटसुवा से घघटाना, पोलाइ कलां से बरगू, संपर्क सड़क एमडीआर 252 से अमोरा बम्बोरी, बमबोरी से ककरावादा और प्रेमपुरा से सिमलिया सड़कों के नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।
