Kanwas News/कनवास. भारतीय जनता पार्टी कनवास मंडल की बैठक बालापुरा हनुमान जी मंदिर परिसर पर कनवास पर मण्डल अध्यक्ष सत्यवान नागर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मण्डल अध्यक्ष ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को भाजपा कनवास मण्डल में सेवा पखवाड़ा के रुप में मनाया जाएगा। जिसमें हर पंचायत स्तर पर केक काट कर, प्रत्येक बूथ पर स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई की जायेगी तथा पीएचसी व सीएचसी पर मरीजों की सेवा करते हुए प्रधानमंत्री का संबोधन सुना जाएगा। जिसके लिए भाजपा प्रदेश नेतृत्व के अनुसार कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के मण्डल संयोजक कौशल सोनी, सहसंयोजक नरेंद्र सिंह, सेवा पखवाड़ा संयोजक धनराज योगी, सहसंयोजक राजेंद्र नागर को जिम्मेदारी सौंपी गई।
सेवा पखवाड़ा के सफल क्रियान्वयन हेतु पंचायतवार कार्यकर्ता को भी जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमे कनवास पंचायत पर लोकेश सोनी, मनोज शर्मा, हिंगोनिया पंचायत पर ओम नागर, महेंद्र शर्मा, बबलू नागर, राहुल चौधरी, मामोर पंचायत पर ब्रजमोहन मीणा, नरेन्द्र, हरीश चौधरी, लोढ़ाहेडा पंचायत पर सुरेश सुमन, ब्रजमोहन मेहता, दीपक मेहता, धुलेट पंचायत पर हेमराज चौहान, रमेश जी माहेश्वरी, दाता पंचायत पर अवतार बंजारा, संजय सिंह, भरत बंजारा, रमेश सेन, बास्याहेड़ी पंचायत पर दीनदयाल वर्मा, रोहित सिंह, मदन बंजारा, मोरू कलां पंचायत पर गोपाल गुर्जर, बाबूलाल खटाना, सोनू बराड, जालिमपुरा पंचायत पर रामस्वरूप मीणा, रमेश गुर्जर जितेंद्रसिह को जिम्मेदारियां सोप गई।
इस अवसर पर विधानसभा संयोजक नरेंद्र मोहन गौतम, मंडल पतिनिधि हरिमोहन शर्मा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष अवतार बंजारा, मंडल महामंत्री रमेश राठौर, चंद्रप्काश महेश्वरी, धुलेट सरपंच रमेश महेश्वरी,लक्ष्मी चंद नागर, भारतबगड़ा, मंडल आईटी प्रभारी दिनेश चोधरी, मंडल सोशल मडिया राकेश नागर व मंडल के पदाधिकारी और सभी बूथ अध्यक्ष और जिम्मेदार कार्यकर्ता उपस्थित रहे।