Kanwas News/कनवास. थाना क्षेत्र के आवाँ कस्बे से पिछले 4साल 4महीने से लापता एक नाबालिक बालिका को बारां जिले के अंता से दस्तयाब किया। कोटा ग्रामीण पुलिस एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि कनवास थाने में 4वर्ष पहले आवाँ निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें बताया कि मेरी लड़की 20दिन से मेरे साथ थी। 1बजे करीब घर से बिना बताए कहीं चली गई,लड़की की उम्र 17साल है। लड़की की खोज आस पास व रिश्तेदारों में तलाश करने के बाद भी लड़की का कोई पता नहीं लगा। कनवास पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम का गठन कर लापता नाबालिक के संभव स्थानों पर तलाश की लेकिन नाबालिक की कोई जानकारी हाथ नहीं लगी। वहीं 4वर्ष से लापता बालिका का पता बताने वालों को 2हज़ार रुपए की इनाम की घोषणा भी की गई। 4वर्ष से अधिक हो जाने पर यह मामला पुलिस के लिए चुनौती भरा साबित हो गया था। लापता नाबालिक के मिलने वाले,रिश्तेदारों व दोस्तों का रिकॉर्ड तलाश कर उनकी गतिविधियों पर निगरानी के लिए मुखबिर रख कर तकनीकी अनुसंधान से लापता बालिका तथा आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाई गई। मुखबिर व तकनीकी अनुसंधान से लापता बालिका का बारां जिले के अंता क्षेत्र में होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा अलग अलग टीमें गठित कर इलाके में एचपी गैस कनैक्शन हेतु सर्वे शुरू किया। सर्वे के दौरान पुलिस टीम को उक्त हुलिए की बालिका का एक मकान में होने की जानकारी प्राप्त हुई और मकान की तलाशी ली गई तो बालिका का होना पाया गया। नाबालिक बालिका को 4 वर्ष 4 महीने में दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई।
श्यामा राम विश्नोई, थानाधिकारी कनवास- “नाबालिक बालिका की तलाशी के मामले को गंभीरता से लेते हुए 2हज़ार का इनाम घोषित कर मुखबिरों व तकनीकी सहायता से जानकारी जुटाई गई। नाबालिक का पता बारां जिले के अंता इलाके में मिला। वहां टीम द्वारा एचपी गैस कंपनी के सर्वे कर्मचारी बनकर गए और बालिका का होना मिला”