Wednesday, October 15, 2025

अमझार पुलिया की स्थित पर लोकसभा अध्यक्ष ने ली बैठक,ऊर्जा मंत्री ने किया निरीक्षण

Kanwas News/कनवास. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कोटा स्थित कैंप कार्यालय में एनएच-52 की अमझार पुलिया से जुड़े मुद्दे पर उच्चस्तरीय बैठक ली। बैठक में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, जिला कलक्टर पीयूष सामरिया, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुजीत शंकर, एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी, रेलवे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं ऊर्जा मंत्री ने दरा पहुंचकर अमाझार पुलिया और टनल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को विभिन्न निर्देश भी दिए।

पुलिया की स्थिति और यातायात दबाव पर चर्चा- बैठक में दरा नाल स्थित अमझार पुलिया की मौजूदा स्थिति, भारी वाहनों के आवागमन पर लगी रोक और खानपुर व सांगोद मार्ग पर बढ़ते जाम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। अधिकारियों ने अवगत कराया कि एसवीएनआईटी, सूरत के स्ट्रक्चरल और हाईवे इंजीनियरिंग विशेषज्ञों की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार पुल में कुछ माइनर दरारें पाई गई हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह रिपोर्ट प्रारंभिक है, अतः किसी स्वतंत्र एजेंसी से विस्तृत जांच कराकर नई सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध कराई जाए, ताकि पुल की मरम्मत या सुदृढ़ीकरण पर आवश्यक निर्णय लिया जा सके। उन्होंने पुल पर यातायात व्यवस्था और वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन के लिए विस्तृत स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार करने के निर्देश भी दिए।

रियासतकालीन मार्ग का होगा उपयोग- बिरला ने पुलिया के पास से गुजर रहे पुराने रियासतकालीन मार्ग की आवश्यक मरम्मत कर उसे सुचारू करने के निर्देश दिए, ताकि यातायात दबाव कम किया जा सके। उन्होंने सभी उपलब्ध विकल्पों पर तुरंत कार्य आरंभ कर आमजन को शीघ्र राहत देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

ऊर्जा मंत्री ने किया अमझार पुलिया का निरीक्षण- आमजन को हो रही परेशानी को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने रविवार को अमझार पुलिया का निरीक्षण किया। उन्होंने हल्के वाहनों का संचालन यहां से जारी रखते हुए पुराने रियासतकालीन मार्ग की मरम्मत करवाकर भारी वाहनों को वहां से निकालने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि दरा टनल का कार्य चलने के कारण दिल्ली-मुंबई 8 लेन हाईवे का ट्रैफिक अमझार पुलिया से गुजर रहा है। ऊर्जा मंत्री के दौरे में जिला कलक्टर पियूष समारिया, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुजीत शंकर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी निशु गुप्ता, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई पीडब्ल्यूडी अजय चौधरी, भाजपा कनवास मण्डल अध्यक्ष सत्यवान नागर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। नागर ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दरा के निकट निर्माणाधीन टनल भी गए और टनल के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने टनल का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश एनएचएआई अधिकारियों को दिए।

kanwasnews.com
kanwasnews.comhttp://kanwasnews.com
कनवास न्यूज पर अपने क्षेत्रों की खबरों को हिंदी में देखिए,हर खबर पर पैनी नजर जिसमे सबसे पहले आप देख सकते है अपने क्षेत्र की हर मुख्य खबर.

Latest news

[youtube-feed num="1"]

- Advertisement -

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here