Kanwas News/कनवास. कस्बे के मुख्य बस स्टेंड पर हो रहे गड्ढों से राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जानकारी अनुसार देवली अरनिया स्टेट हाईवे पर कनवास कस्बे में मुख्य बस स्टेंड पर बरसात के समय हुए गड्ढों के कारण वाहन चालकों व राहगीरों को अपने वाहन व पैदल चलकर निकलने वालों को बचकर निकलना पड़ता है। क्योंकि पिछले वर्ष भी बस स्टेंड पर गड्ढे हो गए थे तो डमरीकरण करके गड्ढों को सही कर दिया था,लेकिन इस वर्ष हुई बारिश से फिर मुख्य बस स्टेंड पर गड्ढे हो गए। वहीं कोटा-झालावाड़ NH 52 दरा घाटी में जाम लगने के बाद कोटा की और से आने वाले वाहनों को कनवास मुख्य मार्ग से होते हुए झालावाड़ की और निकलना पड़ता है तो बस स्टेंड पर हो रहे गड्ढों से अपने वाहनों को बचाकर निकलना पड़ता है। कस्बे में गड्ढों की वजह से बरसात का पानी भरा रहता है जिसके कारण तेज गति से निकलने वाले वाहन राहगीरों को भीगाकर निकलते है। वहीं राहगीरों ने बताया कि बस स्टेंड पर हो रहे गड्ढों पर किसी जनप्रतिनिधि व अधिकारियों का ध्यान नहीं है,जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बड़ा हादसा हो सकता है।

