Kanwas News/सांगोद. थाना क्षेत्र के बपावर कस्बे में रविवार को बारिश के बीच दो युवक अचानक अपनी मांगों को लेकर एक मोबाइल टावर पर चढ़ गए जिसके बाद कस्बे में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने थाने में सूचना दी जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत कोटा से गोताखोर रेस्क्यू टीम को सूचना देकर बुलाया। रेस्क्यू टीम ने टावर के चारों ओर सेफ्टी नेट लगाकर स्थिति को संभाला। मौके पर मौजूद सांगोद तहसीलदार रवि शर्मा व पुलिस जाप्ते द्वारा दोनों युवकों को नीचे उतारने के लिए अनाउंस मेट भी करवाया गया।

युवक हरीश उर्फ बंटी व सूरज मीणा ने बताया कि नरेश मीणा को जल्द ही जेल से रिहा किया जाए इसलिए हमने ये कदम उठाया और टावर पर चढ़ गए। प्रशासन द्वारा काफ़ी मशक्कत और समझाइश के बाद दोनों युवक सुरक्षित नीचे उतर आए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस बल भी तैनात रहा।
फोटो-बंटी जोशी (बपावर)

