Kanwas News/कोटा. ग्रामीण के मोड़क थाना पुलिस ने देर रात को अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 अंतर्राज्यीय तस्करों से लक्जरी कार में 1करोड 51लाख 500 रुपये का अवैध गंजा जप्त किया। पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया, थाना मोडक क्षेत्र में बडी कार्यवाही करते हुऐ अन्तर्राज्यीय तस्कर नरेश धाकड पुत्र प्रभू लाल जाति धाकड उम्र 47 साल निवासी नयागांव थाना बीजोलिया जिला भीलवाडा, सैफ अली पुत्र पप्पू अली जाति फकीर मुसलमान उम्र 28 साल निवासी पुरोहितों का खेडा थाना बीजोलिया जिला भीलवाडा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 303 किलों, 120 ग्राम एवं तस्करी व एस्कॉर्ट में प्रयुक्त दो लग्जरी कारों को जप्त करने में सफलता प्राप्त की। कैथून थानाधिकारी संदीप शर्मा, मोड़क थानाधिकारी उत्तम सिंह, सायबर सैल प्रभारी भूपेन्द्र सिंह एवं जाप्ते की विशेष टीम का गठन कर जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी की लगातार सूचनाऐं मिलती रहती है । वहीं रात्री को गश्त एवं सूचना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह की टीम मोड़क व सुकेत क्षेत्र में रवाना हुए। इसी दौरान थानाधिकारी उत्तम सिंह द्वारा मय जाप्ता कर दरा नाल के समीप नाकांबदी प्रारंभ की गई। नाकाबंदी के दौरान आने जाने वाले वाहनो को रोककर चैकिंग की जा रही थी, “तभी एक लग्जरी कार को रोक कर चैक करना चाहा तो उक्त कार चालक अपनी कार को ढाड के मौके से एकदम तेज गति में भगाकर ले गया तथा ढाड के मौके से करीब 600-700 मीटर आगे जाकर एनएच-52 पर अपनी कार को रोका तथा रात के अंदरे का फायदा उठाकर कार में बैठे तीन व्यक्ति भागने में सफल हो गये उसी दौरान एक लग्जरी कार झालावाड की तरफ से आती हुयी नजर आयी, जो नाकाबंदी व पुलिस जाप्ते को देखकर कार चालक ने अपनी कार को तेजगति से भगाया जिससे उक्त कार एनएच-52 पर खड़े हुये ट्रकों व ट्रेलरों से टकराती हुई जाने लगी। जिसको घेराबंदी कर बमुश्किल से डिटेन किया व चेक किया” तो कार में दो आदमी बैठे हुये थे, जिनको नीचे उतारकर चालक से नाम पता पूछा तो चालक ने घबराता हुआ दिखा। कार में बैठे अन्य व्यक्ति से नाकाबंदी व पुलिस जाप्ते को देखकर कार एकदम तेजगति से चालने बाबत पूछताछ की तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया,इस पर संदेह होने पर कार को चेक किया तो कार में अलग अलग पेकिटों में गांजा भरा हुआ मिला जिनको नियमानुसार चैक कर एवं नापतोल किया तो गांजे का कुल वजन 303 किलो 120 ग्राम हुआ।
टीम- मोड़क थानाधिकारी,राजेश,रामावतार,हीरालाल,अनिल कुमार व चालक मूलचंद। कैथून थानाधिकारी, इमरान, अनिल, सुरेश, खींव सिंह एवं पूनम।सायबर एवं विशेष टीम में मोरमुकुट सिंह, रविकान्त एवं रामकरण चालक।