Kanwas News/कनवास. कोटा झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर शनिवार को शाम 6 बजे करीब कनवास थाना क्षेत्र के दरा की नाल में पीर बाबा की दरगाह के समीप एक बाइक सवार के पीछे से चौपहिया वाहन की भिंडत होने पर पीछे बैठी महिला गिर गई और पीछे से आ रहे दूसरे चौपहिया वाहन का टायर महिला के सिर पर निकलने से महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बाइक चालक आगे गिरकर घायल हो गया। एएसआई लक्ष्मीनारायण ने बताया कि नितेश पत्नी बिमला उम्र 40 साल निवासी चेचट अपने ससुराल कमोलर से दोनों पति पत्नी बाइक पर सवार होकर अपने गांव चेचट जा रहे थे, कि दरा झालावाड़ मुख्य सड़क मार्ग पर दरा की नाल में स्थित पीर बाबा की दरगाह के समीप बाइक सवार के पीछे जा रहे चौपहिया वाहन की भिंडत होने पर महिला पीछे गिर गई जैसे ही महिला गिरी उसके पीछे आ रहे चौपहिया वाहन का टायर सिर पर होकर गुजरने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई व बाइक सवार आगे जाकर गिरने से घायल हो गया, जिन्हें 108 एम्बुलेंस उठाकर कनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए जहां पर चिकित्साधिकारी ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। घटना में ट्रक को राउंड अप कर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है।