Kanwas News/कनवास. थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए ट्रक कंटेनर से पंजाब निर्मित 402 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को पकड़ा। जप्त शराब की कीमत अन्तर्राज्यीय बाजार में करीब 60 लाख रूपये बताई गईं हैं। अवैध तस्करी ट्रक कन्टेनर की बॉडी में अलग से पार्टेसन बनाकर छिपाकर की जा रही थी। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया, कनवास थानाधिकारी श्यामाराम द्वारा विशेष टीम का गठन कर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते नाकाबंदी के दौरान ट्रक कंटेनर में चैकिंग के दौरान पंजाब निर्मित विभिन्न ब्रान्ड के अवैध अंग्रेजी शराब की 402 पेटीयो के साथ 2 शराब तस्कर चुनाराम पुत्र नगाराम जाट निवासी छीतर कापर थाना नगाणा जिला बाड़मेर, खेराजराम पुत्र हिमताराम जाट उम्र 35 साल निवासी हीरादेशर थाना भोपाल जिला जोधपुर को गिरफतार करने में व घटना में ट्रक कन्टेनर को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। कार्यवाही के दौरान विशेष भूमिका बीरबल सिंह की रही, इस दौरान एएसआई लक्ष्मीनारायण,सतीश,महिपाल,महेंद्र,विनोद,राजूराम व हंसराम मौजूद रहे।