Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के ग्राम काल्याखेड़ी में शुक्रवार प्रातः 9बजे खेत पर काम कर रहे किसान अशोक मीणा (38) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा मृतक को तुरंत कनवास सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी अनुसार मृतक अशोक मीणा के पांच बेटियां और पत्नी है। वहीं मां कैलाश बाई पहले से बीमार है।परिवार की आजीविका मात्र चार बीघा जमीन पर निर्भर है। अशोक ही घर का इकलौता कमाने वाला सदस्य था।
चुनौती भरा बना अंतिम संस्कार- ग्रामीणों ने बताया कि गांव के शमशान घाट तक कोई समुचित रास्ता नहीं है। पानी और कीचड़ से भरे अतिक्रमणग्रस्त रास्ते से होकर शव ले जाना ग्रामीणों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। अंतिम संस्कार करने जाते समय भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कई बार की शिकायत, नहीं हुई सुनवाई- ग्रामीण राकेश मीणा ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर को ज्ञापन दिए गए। परंतु कोई समाधान नहीं हुआ। कवि प्रदीप मीणा ने चेतावनी दी कि यदि पांच दिन में रास्ता नहीं बना तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। वहीं ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को अधिकतम आर्थिक सहायता देने की मांग की है। ताकि कठिन समय में परिवार को राहत मिल सके।
रामकल्याण बंजारा, प्रशासक, ग्राम पंचायत बांस्याहेड़ी- “काल्याखेडी के लिए नए शमशान का प्रस्ताव पास कर रखा है। अभी जो शमशान है वह खाते की जगह में होने की वजह से वहां कुछ नहीं हो सकता। लेकिन दूसरी जगह गांव के पास ही जगह चिन्हित कर रखी है। बहुत जल्दी नया शमशान घाट बनाकर ग्रामीणों को राहत पहुंचाई जाएगी।

