Kanwas News/ कनवास. क्षेत्र के दरा मोरूकलां में चौपाल का आयोजन ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अध्यक्षता में हुआ। चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुन कर मौके पर ही निस्तारण किया। वहीं पुराने कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात करते हुए ग्रामीणों से जनसंवाद कर माधोपुर के कोलाना रोड़ पर स्थित गोशाला में गौ पूजन भी किया। इस दौरान मोरू खुर्द गांव पहुंचे जहां लोगों ने कहा कि गांव टेल पर होने के कारण पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है।
समस्या सुनकर ऊर्जा मंत्री नागर ने मौके पर ही पी एच ईडी के एक्सईएन पुरुषोत्तम सिंघल को फोन कर पानी की समस्या का स्थाई समाधान तुरंत करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री नागर किशोर सागर, कालियाकुई, मांदलियाहेड़ी, जालिमपुरा, पीतामपुरा, माधोपुर, कोलाना, कोलानी,जगदीशपुरा, बिशनपुरा, हिंगोनिया, बाछीहेड़ा, केशोली आदि गांवों में भी गए। जहां उन्होंने लोगों से बातचीत की। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अधिकारी मौजूद रहे।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर- “दरा के मोरुखुर्द गांव में चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने पीने के पानी की समस्या बताई, जिस पर पीएचईडी के एक्सईएन से फोन पर बात कर तुरंत समस्या का समाधान करने को कहा”

