Kanwas News/कनवास. क्षेत्र में बिशनपुरा गांव में रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने स्कूल में घटिया निर्माण की शिकायत दी,जिसके बाद मंत्री नागर देर रात्रि करीब 11बजे स्कूल में पहुंचे और वहां चल रहे निर्माण को देखा तो कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग नजर आया। गुरुवार को क्षेत्र में आयोजित चौपालों के दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रात्रि को बिशनपुरा गांव में पहुंचे जहां ग्रामीणों ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अनुशंसा पर कॉल इंडिया के सीएसआर फंड के तहत 15लाख रुपए की लागत से दो कमरों व बरामदे का निर्माण कार्य चल रहा है। लेकिन इस निर्माण कार्य में बहुत ही ज्यादा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है, ग्रामीणों की शिकायत के बाद ऊर्जा मंत्री देर रात्रि में ही स्कूल में पहुंच गए जहां जाकर देखा तो डीपीसी की गिट्टी ठोकर मारने से ही उखड़ रही थी,स्थित ऐसी थी कि दीवारों की ईंटें हाथों से ही निकल रही थी और एक बीम भी क्रैक मिला।
वहीं नींव में रेत सीमेंट की जगह की मिट्टी से ही भरी थी और चुनाई में भी डस्ट का प्रयोग किया जा रहा था। ये सब देख ऊर्जा मंत्री ने तुरंत मौके से ही जिला कलेक्टर को पत्र लिख कर थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन और मटेरियल टेस्टिंग के लिए निर्देश दिए,सीईओ जिला परिषद को भी जांच करने को कहा। वहीं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कभी माफ नहीं करेंगे और अधिकारी,कर्मचारी व ठेकदारों की लापरवाही के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। स्कूल में जिस प्रकार से घटिया निर्माण हुआ उसको जमींदोज़ किया जाएगा और पुननिर्माण करवाया जाएगा।

