Kanwas News/कनवास. देवली के झाड़ आमली गांव में बुधवार को देर रात तकरीबन 11:30 बजे ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर पहुंचे, जहां जन चौपाल में ग्रामीणों ने स्कूल की छत के घटिया निर्माण की शिकायत की। मामले को लेकर मंत्री नागर ने अधिकारियों से बात की तो बताया कि छत को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत की थी। इसके बाद छत को तुड़वाकर दूसरी छत बनवा दी गई है। इस पर मंत्री नागर जांच करने के लिए ग्रामीणों के साथ स्वयं स्कूल भवन पहुंचकर छत के सरिया के द्वारा खुदवाया तो उसमें सीमेंट की जगह मिट्टी की मात्रा और बजरी की जगह क्रेशर डस्ट का प्रयोग पाया गया। जबकि छत को नहीं तोड़ा गया था। पुरानी छत पर ही पिलर लगाकर आगे का निर्माण प्रारंभ कर दिया गया था। मंत्री नागर ने निर्माण सामग्री का सैंपल लेकर पीडब्ल्यूडी में जांच के लिए भेज दिया। वहीं छत को तोड़कर पुनर्निर्माण करने के निर्देश दिए। ग्राम झाड़आमली में तकरीबन 4 करोड रुपए की लागत से स्कूल भवन का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा अधिकारियों से छत में घटिया निर्माण की शिकायत की गई थी। लेकिन समस्या की कोई कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर से शिकायत की। जब मंत्री नागर ने अधिकारियों से बात की तो उन्होंने छत को तोड़कर दोबारा बनाने की बात कही, लेकिन जब मंत्री नागर छत की जांच करने पहुंचे तो अधिकारियों का झूठ पकड़ा गया। यहां पर कुछ दिनों पूर्व डाली गई छत घटिया थी। जिसे अधिकारियों ने भी माना। लेकिन उसको तोड़कर दोबारा बनाने के बाद झूठ बोल दी थी। जो मंत्री नागर के जाने के बाद पकड़ा गया।


