Kanwas News/कनवास. थाना पुलिस ने अवैध शराब की 144 बोतलों की कीमत 8लाख रुपए के साथ दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को पकड़ने की कारवाही की। कोटा ग्रामीण पुलिस एसपी सुजीत शंकर ने बताया, अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए, कनवास थानाधिकारी नरेश कुमार व देवलीमांझी थानाधिकारी सुरेश कुमार के निर्देशन में विशेष टीम का गठन कर दरा कनवास चौराहे पर नाकाबंदी की, जिसमे एक कार को रोक कर तलाशी ली गई जिसमें पीछे की तरफ विशेष प्रकार के बॉक्स बनाकर रख रखे थे, उनमें देखा तो अवैध शराब की बोतलों की तस्करी की जा रही थी। कार को जप्त कर पूछताछ की तो तस्कर कमलेश पुत्र भागीरथ बिश्नोई उम्र 33 साल निवासी दीगांव थाना करडा जिला जालौर व ललित कुमार पुत्र सखीराम मेघवाल उम्र 24 साल निवासी गंगु पुरा थाना धनाउ जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही में विशेष भूमिका- बीरबल सिंह की थी व टीम में एएसआई पतराम, हेड सतीश,विनोद,सुभाष,कैलाश, जीतराम व बनवारी साथ रहे।

