Kanwas News/कनवास. थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ 126 किलो 610 ग्राम अफीम का डोडा चूरा के 6बोरे व एक बोलेरो पिकअप पकड़ी व तस्कर फरार हुए। पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि अवैध गतिविधियो की रोकथाम के लिए कोटा ग्रामीण जिले में A श्रेणी की नाकाबन्दी रात्रि 10 बजे से 12 बजे तक करने के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये गये थे। थानाधिकारी श्यामाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर नाकाबन्दी के दौरान एनएच 52 मोरूकला दरा-कनवास चौराहे पर झालावाड़ की तरफ से आने वाले वाहनो की चैकिंग प्रारम्भ कर एक बोलेरो पिकअप का चालक नाकाबंदी को देखते हुए पिकअप को छोडकर अंधेरा का फायदा उठाकर दरा जंगल की तरफ भाग गया। मोके पर पिकअप से अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा 126 किलो 610 ग्राम से भरे 6 प्लास्टिक के बोरे जप्त करने में सफलता प्राप्त की। फरार तस्कर की तलाश की जा रही। वारदात का तरीका- अवैध मादक के 6 बोरो के उपर एक लोहे के फ्रेम में पलाई से बना फर्स रखा। जिसको देखने से पिकअप की बॉडी सतह की तरह नजर आता है व पिकअप खाली नजर आती है। कार्यवाही में विशेष भूमिका बीरबल सिंह की रही।