Kanwas News/कनवास. दरा मोरूकलां में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के निर्देश पर क्षैत्र में निर्बाध और शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए 89 लाख 74हज़ार रुपए स्वीकृत किए जाने पर ऊर्जा मंत्री नागर का स्वागत किया गया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि गोपाल गुर्जर के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष सत्यवान नागर, पंचायत समिति सदस्य महावीर मेरोठा, पूर्व सरपंच दुर्गालाल, दुर्गेश खंडेलवाल, बाबूलाल खटाना ने स्वागत किया। यहां पिछले काफी समय से मोरूकलां दरा क्षेत्र में पेयजल का विकट संकट हो रहा था। क्षैत्र को मण्डाना पेयजल स्कीम से जोड़ने के बावजूद भी पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा था। पशुपालन क्षेत्र होने के कारण पेयजल उपलब्ध नहीं होने से पशुओं एवं आमजन को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऊर्जा मंत्री के दौरे के दौरान ग्रामवासियों द्वारा पेयजल समस्या से अवगत कराया गया था। मंत्री नागर ने मौके पर ही चीफ इन्जीनियर (ग्रामीण) जयपुर से बात कर पेयजल समस्या को दूर करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद 8 दिन के अन्दर ही 89 लाख 74हज़ार रूपए स्वीकृत करवाए। जिससे संकट दूर होगा एवं दरा वासियों को निरन्तर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी।