Kanwas News/कोटा. अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिला कोटा के चुनाव में रितेश कुमार जांगिड़ ने निर्णायक बढ़त के साथ जिला अध्यक्ष पद पर विजय हासिल की। शांतिपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण माहौल में हुए चुनाव में समाज के सभी वर्गों युवा,बुजुर्ग एवं महिलाओं का उल्लेखनीय उत्साह देखने को मिला। धनुष चुनाव चिन्ह पर खड़े रितेश जांगिड़ को समाज का जबरदस्त समर्थन प्राप्त हुआ। इस जनसमर्थन ने यह संकेत दिया कि समाज अब एक पारदर्शी,जिम्मेदार और प्रगतिशील नेतृत्व की ओर अग्रसर है। विजय के बाद जांगिड़ ने कहा यह केवल मेरी जीत नहीं, पूरे समाज की एकता, विश्वास और उम्मीद की जीत है। मैं हर वर्ग के आभार के साथ यह विश्वास दिलाता हूं कि समाज की सेवा और सम्मान मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी। समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और महिलाओं ने उन्हें पुष्पहार पहनाकर शुभकामनाएं दीं। सभी ने आशा जताई कि उनके नेतृत्व में संगठन नई ऊर्जा और दिशा के साथ आगे बढ़ेगा। जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के संरक्षको ने मतदान किया।