Kanwas News/कनवास. कस्बे के महात्मा गांधी खेल मैदान पर 3 अगस्त को “लाडली बहना” कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर और ऊर्जा मंत्री भाग लेंगे। कनवास मंडल संयोजक कौशल सोनी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कनवास और देवली मंडल की और से लाडली बहन व रक्षा बंधन कार्यक्रम 3 अगस्त को बड़े फिल्ड बस स्टैंड कनवास पर आयोजित होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला,अध्यक्षता राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सांगोद पंचायत समिति प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं होंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने ऊर्जा मंत्री के ओएसडी राजेंद्र नागर व सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक्शन दिनेश धाकड़ ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां दी गई। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष कनवास सत्यवान नागर, देवली मंडल अध्यक्ष विजय कुमार सैनी,भाजपा वरिष्ठ नेता शिवराज नागर, मंडल प्रतिनिधि हरिमोहन शर्मा,पूर्व पंचायत समिति सदस्य त्रिलोक विजय,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गुर्जर,देवली पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु मालव,कनवास मंडल महामंत्री धनराज योगी,दुर्गा शंकर सुमन, देवली मंडल महामंत्री अंकित राठौर, मंडल प्रवक्ता राकेश नागर, सावन भादो उपसरपंच रामस्वरूप मालव सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

