Wednesday, October 15, 2025
Home Blog Page 4

सावनभादो बांध में 13.60मीटर पानी की आवक से वेस्टवेयर पर चली चादर,किसानों को मिलेगा भरपूर पानी

  • -:Advertisement:-
सूरज गैट के निर्माण के बाद जुलाई माह में डैम में पानी की आवक

Kanwas News/कनवास. उपखण्ड क्षेत्र में जुलाई माह में हुई बारिश से सावनभादो बांध का जलस्तर 13.60 मीटर होने के साथ ही वेस्टवियर पर पानी की चादर चलने लग गई है। सिंचाई विभाग से एक्सईएन अनिल मीणा ने बताया कि जून माह में बांध सूरज गेट के निर्माण कार्य के दौरान पानी को छोड़ रखा था और जुलाई माह की शुरुआत में गेट का निर्माण कार्य पूरा होने पर हुई बारिश के बाद 6 मीटर पानी हो गया था। वहीं जुलाई माह में ही इसका जलस्तर 13.60 मीटर हो गया है। इस बांध से क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों की 5800 हैक्टेयर भूमि सिंचित होती है। बांध पूरा भरने से कृषि के लिए किसानों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा। इस पर क्षेत्रीय किसानों ने भी खुशी जताई है। सावनभादो डैम पूरा भरने के बाद बांध का पानी दो वर्षों तक पर्याप्त आगामी सिंचाई के काम आता है। वहीं गर्मी के मौसम में क्षेत्र के कुएं, बावड़ियों व ट्यूबवेलों का जलस्तर बना रहता है एवं पशु पेयजल की कमी पर कनवास की अरू नदी में पानी छोड़ा जाता है। क्षेत्र में किसी का खेत किराए पर लेकर खेती करने को मुनाफा कृषि व जुपाई करना कहा जाता है। यदि बांध पूरा भर जाता है तो आगामी वर्ष के लिए भूमालिकों को खेत का मुनाफा प्रति बीघा अधिक मिलने की संभावना रहती है और यदि बांध में अगले वर्ष के लिए पानी नहीं होता है तो खेत का मुनाफा प्रति बीघा कम ही तय होता है। इसके कारण किसानों को नुकसान होता है।

 

-:Advertisement:-
:- Advertisement -:

एसीबी की जागरूकता बैठक आयोजित, रिश्वत मांगना व लेना दोनों ही है अपराध

Kanwas News/कनवास. कस्बे में आदर्श ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में चल रहे फॉर्मर रजिस्ट्रेशन एवं रजिस्ट्री कैंप कनवास के समापन सूत्र के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा देहात के इंस्पेक्टर राजपाल सिंह तंवर द्वारा विभिन्न राजकीय कार्यालय में राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को मध्य नजर रखते हुए भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए ग्राम पंचायत कनवास क्षेत्र के ग्राम वासियों को जानकारी देकर ग्रामवासी से संवाद किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सांगोद के प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं,पंचायत प्रशासक रीना चंदेल,कविता नागर ग्राम विकास अधिकारी, पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी कनिष्क सहायक संघ ब्लॉक अध्यक्ष,पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल सोनी,सरपंच संघ प्रतिनिधि महावीर सिंह,धनराज योगी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं बताया कि सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालय में रिश्वत देना और रिश्वत लेना दोनों ही अपराध है, ग्रामीण जनों को इस संदर्भ में सजग रहने की अपील भी उनके द्वारा की गई। इस दौरान क्षेत्रवासी मौजूद

 

-:Advertisement:-
:- Advertisement -:

₹ 9 करोड़ की लागत से दूधियाखेड़ी के पास होगा पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन का निर्माण

Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के आवां व कनवास के मध्य दूधियाखेड़ी माताजी मंदिर के समीप 9करोड़ रुपए की लागत से पॉलिटेक्निक कॉलेज के नवीन भवन का निर्माण होगा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अनुशंसा पर बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के अंतर्गत कनवास में घोषित पॉलिटेक्निक कॉलेज के नवीन भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए निदेशक तकनीकी शिक्षा की ओर से 9 करोड रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। जिसके लिए कार्यकारी निदेशक एवं प्रशासक राजस्थान कृषि विपणन बोर्ड को तकमीना प्रस्तुत करने को कहा गया है। वहीं कॉलेज भवन निर्माण के लिए दूधियाखेड़ी माताजी मंदिर के पास जगह भी चिन्हित कर ली गई है। इस कॉलेज से कनवास के अलावा देवली, सांगोद और बपावर तक के बच्चें लाभान्वित हो सकेंगे।

 “क्षेत्र में जल्दी ही पॉलिटेक्निक कॉलेज का भवन बनेगा। जो क्षेत्र के बच्चों के लिए बहुत लाभकारी होगा। विशेषकर जो बेटियां बाहर पढ़ने के लिए नहीं जा पाती। उनके लिए यह विशेष सौगात होगी। तकनीकी शिक्षा लेकर बेटियां नौकरियों के लिए प्लेसमेंट पा सकेंगी। ऐसा हमारा विश्वास है।” ऊर्जा मंत्री-हीरालाल नागर

-:Advertisement:-
:- Advertisement -:

मंगलपुरा में बरसाती नाले को पार करते लालसोट निवासी की डूबने से मौत

Kanwas News/कनवास. थाना इलाके में बारिश के दौरान मंगलपुरा गांव में नाले को पार करते समय एक व्यक्ति बह गया। जिसको रेस्क्यू टीम द्वारा तलाश कर शव को बाहर निकाला गया। जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह करीब 10बजे जंगल की तरफ़ से आ रहे मंगलपुरा गांव में दौसा जिला निवासी तीन व्यक्ति बरसाती नाले को पार कर रहे थे, इसी दौरान रिंकू पुत्र चतरु नायक भोपा उम्र 23 साल निवासी लालसोट जिला दौसा का पैर फिसल जाने से वह बह गया। ग्रामीणों द्वारा कनवास पुलिस को सूचना दी गई,तहसीलदार व थाने से जाप्ता मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। रेस्क्यू टीम व ग्रामीणों के द्वारा नाले में रिंकू की तलाश कर उसके शव को बाहर निकला गया। दौसा निवासियों ने बताया कि मंगलपुरा गांव में आए थे,तो नाले को पार करते समय रिंकू बह गया और उसकी डूब जाने से मौत हो गई। तीनों व्यक्ति भैंसे-पाडा खरीदने व बेचने का कार्य करते है। ग्रामीणों व SDRF की रेस्क्यू टीम द्वारा शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम रुम में शव को रखा, परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

 

-:Advertisement:-
:- Advertisement -:

सांगोद स्टेडियम में दुर्दशा बिगाड़ने पर शोक सभा का आयोजन,पूर्व विधायक सिंह ने करवाया मुंडन

Kanwas News/सांगोद. नगर में स्थित महाराव भीमसिंह स्टेडियम में पूर्व विधायक भरतसिंह के नेतृत्व में स्टेडियम की तोड़ फोड़ दुर्दशा करने पर शोक सभा का आयोजन सोमवार को दोपहर 1बजे हुआ। पूर्व विधायक सिंह ने कहा है कि इस खेल मैदान को कांग्रेस के शासन में चार करोड़ रुपया की लागत से बनवाया गया था जो सांगोद के खेल प्रेमियों व नगरवासियों की सुविधा के लिए था। जिसमे कुछ दिनों पूर्व आम सभा कर इसमें तोड़ फोड़ कर इसकी सुविधाएँ व ख़ूबसूरती को नष्ट कर दिया गया, यह किसके आदेश पर किया गया, उसके लिए आगे कार्यवाही करेंगे।मुख्यमंत्री की आम सभा तो कृषि उपजमंडी में भी की जा सकती थी लेकिन वहाँ नहीं कर खेल मैदान में की गई, जिससे उसकी सभी सुविधाएँ व ख़ूबसूरती नष्ट हो गई है यह अन्तना के संत के द्वारा सांगोद में ऑपरेशन सिंदूर कर दिया, जिसका निशाना सटीक व प्रभाव शाली था। जिससे स्टेडीयम मारा गया,स्वामी विवेकानन्द जी ने कहा था कि जिसके सिने में दिल धड़कता है तथा कष्ट होने पर आँख से आँसू निकलते हैं वह व्यक्ति पत्थरदिल इंसान से महान है पूर्व मंडल अध्यक्ष असरार अहमद ने बताया कि शोक सभा कि शुरूआत राम धुन बजाकर की गई जिसमे बरसाती पानी में भी बडी तादात में लोग पहुँचे। पूर्व विधायक सिंह ने अपने सिर के बालों को कटवाकर मुंडन करवाया, उसके बाद खेल मैदान के पुतले स्वरूप शव पर सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर शोक सभा की। वहाँ खेल मेदान कि दुर्दशा देख सभी अचंबित हो गए उसके बाद भरतसिंह ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी सपना कुमारी को प्रशासनिक अव्यवस्था व खेल मैदान की दुर्दशा से अवगत करवाया। इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित नगरवासी मौजूद रहे।

 

-:Advertisement:-
:- Advertisement -:

कीचड़ के रस्ते से निकल कर पढ़ने व पढ़ाने जाना पड़ता है, समस्या से ग्रामीण,विद्यार्थी व शिक्षक परेशान

Kanwas News/कनवास. कीचड़ भरे रास्ते से होकर स्कूल जाना विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए मुसीबत बन गया है। पिछले 5साल में कई शिकायतों के बाद भी इस गांव की सड़क न बनने से विद्यार्थी और शिक्षक दोनों परेशान हैं। यह मामला सांगोद ब्लॉक के नालोदी गांव का है। बारिश के दिनों में ग्रामीणों के साथ बच्चों और शिक्षकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है, जब बारिश होती है तो पूरा रास्ता कीचड़ से भर जाता है, मजबूरी में लोगों को उसी रास्ते से आवागमन करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि कहीं बार कनवास एसडीएम व दांता सरपंच को ज्ञापन दे दिया,लेकिन अभी तक समस्या की और देखा तक नहीं गया और ना ही कुछ हल निकला है। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसीपल प्रमोद स्वामी ने बताया कि स्कूल के चारों तरफ रेवड़ियां खाद व मुख्य मार्ग पर पानी भरा रहता है,चारों तरफ से विद्यार्थी कीचड़ के रस्ते होते हुए कंधों पर बेग व एक हाथ में चप्पल लेकर और दूसरा हाथ साथी का पकड़ कर निकलते है। स्कूल में 400के करीब विद्यार्थी उपस्थित हैं। यहां हर बार बरसात के समय गंदगी व मुख्य मार्ग पर बरसात का पानी भर जाने से कीचड़ मच जाता है जिससे ग्रामीणो,विद्यार्थी व शिक्षकों को कीचड़ में होकर विद्यालय में प्रवेश करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय द्वारा दांता सरपंच को कहीं बार समस्या से अवगत करवाया लेकिन ध्यान नहीं दिया। वहीं बताया कि अगर समय समय पर मुख्य मार्ग व स्कूल के आस पास लगे रेवड़ियों के ढेर की साफ सफाई की जाए तो समस्या से निजात मिल सकती है। बदबू के कारण विद्यार्थी तक बीमारी का शिकार बन जाते है, ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाने की मांग की।

स्कूल के रास्ते बरसात के पानी से जमा कीचड़

“स्कूल के रास्ते में हो रहे कीचड़ से निकला तो गिरकर चोटिल हो गया,और अभी बेड रेस्ट पर चल रहा हूं। यहां बच्चों व शिक्षकों को आने जाने में समस्या होती है। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो” प्रधानाचार्य- प्रमोद स्वामी

“नालोदी गांव में स्कूल के रास्ते पर बरसात का पानी भर जाने से कीचड़ मच जाता है और सुबह जब स्कूल के लिए बच्चे मिलते है तो डर कर कीचड़ को पार कर स्कूल जाते है,स्कूल के चारों तरफ रेवड़ियां खाद के ढेर लगे हैं,अधिकारियों व सरपंच को कहीं बार सूचित कर दिया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की है” समाज सेवक- गंगाबिशन भील

 

-:Advertisement:-
:- Advertisement -:

सांगोद स्टेडियम के निर्माण में हुए करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार की होगी जांच

Kanwas News/सांगोद. नगर में स्थित भीमराव सिंह स्टेडियम में हुए घटिया निर्माण की जांच कराने की बात पंचायत समिति प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं ने कही है। कहा कि कांग्रेस के द्वारा स्टेडियम के निर्माण में राज्य सरकार की ओर से 4 करोड रुपए, सीएफसीएल की सीएसआर फंड से 2 करोड रुपए और प्रदेश के खेल मंत्रालय की ओर से एक करोड रुपए की राशि खर्च होने का दावा किया जा रहा है। इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान जब स्टेडियम को देखा तो वहां पर इंटरलॉकिंग तक उखड़ी और जमीन में बैठी हुई दिखाई दी। जो स्टेडियम निर्माण में हुए व्यापक भ्रष्टाचार के खेल की बानगी है। ऐसे में 7 करोड़ की राशि खर्च होने के बावजूद स्टेडियम खिलाड़ियों के खेलने लायक क्यों नहीं बन पाया, इसकी व्यापक जांच की जरूरत है। स्टेडियम निर्माण के नाम पर पूर्व के खेल मैदान को बिगाड़ दिया गया, लेकिन खेल नियमों के अनुसार इसमें फुटबॉल का मैदान नहीं बनाया। स्टेडियम में जिम जीर्ण शीर्ण स्थिति में है। जिसे चालू तक नहीं किया गया और खिलाड़ियों को उपलब्ध नहीं हो पाया। खिलाड़ियों की पीड़ा को समझते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के माध्यम से राज्य सरकार को पत्र लिखेंगे। अब प्रदेश की भाजपा सरकार के माध्यम से ही स्टेडियम को खिलाड़ियों के खेलने एवं अभ्यास करने लायक बनाएंगे। इसे खेलो इंडिया के तहत सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम बनाने का काम करेंगे। जो कमियां कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार की ऐवज में छोड़ दी। उन कमियों को दूर करते हुए भ्रष्टाचार की परतें हटाकर सर्वश्रेष्ठ खेल मैदान बनाया जाएगा। खिलाडियों को खेलो इण्डिया से मिलने वाली सुविधाएं भी दिलाई जाएंगी। जिससे सांगोद में श्रेष्ठतम खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे।

-:Advertisement:-
:- Advertisement -:

कनवास व देवली भाजपा मंडल की बैठक आयोजित, सीएम दौरे को लेकर को लेकर चर्चा

Kanwas News/कनवास. क्षेत्र में दूधियाखेड़ी माताजी मंदिर प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित हुई। इस दौरान देवली और कनवास भाजपा मंडल के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, बूथ अध्यक्ष, मंडल प्रभारी समेत विभिन्न भाजपा के लोग उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सुपोषित मां अभियान, सीएम भजनलाल और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के दौरे और पंडित दीनदयाल अंत्योदय पखवाड़ा शिविरों की समीक्षा की गई। इस दौरान डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री 7जुलाई को दोपहर 12बजे करीब पहली बार सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे रहेंगे,मुख्यमंत्री ने विधानसभा को विकास की कई सौगातें दी हैं। ऐसे में, मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत कर आभार प्रकट करना चाहिए। कनवास क्षेत्र में जल्दी ही पॉलिटेक्निक कॉलेज बनेगा। जो बच्चों के लिए बहुत लाभकारी होगा, विशेषकर जो बेटियां बाहर पढ़ने के लिए नहीं जा पाती उनके लिए यह विशेष सौगात होगी। वहीं बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सुपोषित मां अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ता परिवारों में संपर्क कर आमंत्रित करें। हर गांव ढाणी में जाकर जनसंपर्क करें। अधिकतम महिलाओं को आने के लिए आमंत्रित करें। किट लेने के लिए गर्भवती महिलाओं को सहयोगी भी साथ आना चाहिए। इस दौरान कनवास व देवली भाजपा मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

किसानों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सावनभादौ डैम के गेट का निर्माण जल्द करने की मांग, ज्ञापन सौंपा व आंदोलन की चेतावनी

Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के सावंभादों डैम के सूरज गेट का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने व बारिश से हो रहे जलभराव को रोकने के लिए शुक्रवार को दोपहर 2बजे कांग्रेस देहात जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में किसानों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनवास उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि उपखंड क्षेत्र के सावंभादों डैम से सिंचाई के लिए खेतों तक पानी पहुंचता है,लेकिन डैम में पूर्व एक साल से सूरज गैट में समस्या आने के कारण उसका निर्माण कार्य चल रहा है जो साल भर में भी पूरा नहीं हो पाया और धीमी गति से कार्य चल रहा है। इससे बारिश का सारा पानी डैम के गेट से निकल कर व्यर्थ बह रहा है। ज्ञापन के पूर्व सभी किसानों व कार्यकर्ता चमन चौराहे पर एकत्रित होकर वहां से उपखंड कार्यालय पहुंचे और एसडीएम रामवतार मीणा को ज्ञापन दिया। एसडीएम मीणा द्वारा जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा बातचीत कर 2दिन में निर्माण कार्य पूर्ण करने का आश्वाशन दिया गया। किसानों ने बताया खेतों सिंचाई के लिए डैम में पानी रोकने व डैम से निकलकर पानी नहरों में व्यर्थ बह रहा है जिसकी विभाग द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता है,जिसकी जिम्मेदारी सरकार व जलदाय विभाग की होगी। वहीं चेतावनी देते हुए बताया कि अगर 2दिन में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा,जिसकी जिम्मेदारी भी प्रशासन व सरकार की होगी। इस दौरान क्षेत्र से किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कनवास थाने में सीएलजी की बैठक आयोजित,आगामी त्योहारों को लेकर हुई चर्चा

Kanwas News/कनवास. कस्बे में पुलिस थाना परिसर पर उपखंड अधिकारी रामवतार मीणा की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार एवं मानसुन को लेकर शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यो की बैठक गुरुवार को सांय 4बजे आयोजित हुई। बैठक में आगामी त्योहारों एवं आगामी मानसून को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने आदि पर सदस्यो से चर्चा की गई। इस पर सभी सदस्यो ने कहा की यहां सभी त्यौहार एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते है। बैठक में एसडीएम मीणा ने लोगो से कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं जूठी अफवाह नही फैलाने तथा इस वर्ष अधिक बारिश होने की संभावना हेतु नदी, नालों, तालाब, खाल, रपट आदि पानी की जगह पर छोटे बच्चों को नही जाने तथा ग्राम पंचायत को कस्बे में अस्थल के हनुमान मंदिर और राजकीय सीनियर स्कूल व सुभाष सर्किल के पास व जगह-जगह लग रहे गंदगी के डेरो एवं नालों की सफाई करने के निर्देश दिए। थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई ने कहा कि मोहर्रम के त्यौहार को कस्बे में समुदाय के लोगों के साथ मनाएं तथा कर्बला में ठंडा करने जाते समय छोटे बच्चों को न जाने दे और ट्यूब ,रसा आदि की व्यवस्था साथ में रखें। इस दौरान सीएलजी सदस्य व कस्बेवासी मौजूद रहे।