Tuesday, October 14, 2025

कीचड़ के रस्ते से निकल कर पढ़ने व पढ़ाने जाना पड़ता है, समस्या से ग्रामीण,विद्यार्थी व शिक्षक परेशान

Kanwas News/कनवास. कीचड़ भरे रास्ते से होकर स्कूल जाना विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए मुसीबत बन गया है। पिछले 5साल में कई शिकायतों के बाद भी इस गांव की सड़क न बनने से विद्यार्थी और शिक्षक दोनों परेशान हैं। यह मामला सांगोद ब्लॉक के नालोदी गांव का है। बारिश के दिनों में ग्रामीणों के साथ बच्चों और शिक्षकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है, जब बारिश होती है तो पूरा रास्ता कीचड़ से भर जाता है, मजबूरी में लोगों को उसी रास्ते से आवागमन करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि कहीं बार कनवास एसडीएम व दांता सरपंच को ज्ञापन दे दिया,लेकिन अभी तक समस्या की और देखा तक नहीं गया और ना ही कुछ हल निकला है। वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसीपल प्रमोद स्वामी ने बताया कि स्कूल के चारों तरफ रेवड़ियां खाद व मुख्य मार्ग पर पानी भरा रहता है,चारों तरफ से विद्यार्थी कीचड़ के रस्ते होते हुए कंधों पर बेग व एक हाथ में चप्पल लेकर और दूसरा हाथ साथी का पकड़ कर निकलते है। स्कूल में 400के करीब विद्यार्थी उपस्थित हैं। यहां हर बार बरसात के समय गंदगी व मुख्य मार्ग पर बरसात का पानी भर जाने से कीचड़ मच जाता है जिससे ग्रामीणो,विद्यार्थी व शिक्षकों को कीचड़ में होकर विद्यालय में प्रवेश करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय द्वारा दांता सरपंच को कहीं बार समस्या से अवगत करवाया लेकिन ध्यान नहीं दिया। वहीं बताया कि अगर समय समय पर मुख्य मार्ग व स्कूल के आस पास लगे रेवड़ियों के ढेर की साफ सफाई की जाए तो समस्या से निजात मिल सकती है। बदबू के कारण विद्यार्थी तक बीमारी का शिकार बन जाते है, ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाने की मांग की।

स्कूल के रास्ते बरसात के पानी से जमा कीचड़

“स्कूल के रास्ते में हो रहे कीचड़ से निकला तो गिरकर चोटिल हो गया,और अभी बेड रेस्ट पर चल रहा हूं। यहां बच्चों व शिक्षकों को आने जाने में समस्या होती है। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो” प्रधानाचार्य- प्रमोद स्वामी

“नालोदी गांव में स्कूल के रास्ते पर बरसात का पानी भर जाने से कीचड़ मच जाता है और सुबह जब स्कूल के लिए बच्चे मिलते है तो डर कर कीचड़ को पार कर स्कूल जाते है,स्कूल के चारों तरफ रेवड़ियां खाद के ढेर लगे हैं,अधिकारियों व सरपंच को कहीं बार सूचित कर दिया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की है” समाज सेवक- गंगाबिशन भील

 

-:Advertisement:-
:- Advertisement -:
kanwasnews.com
kanwasnews.comhttp://kanwasnews.com
कनवास न्यूज पर अपने क्षेत्रों की खबरों को हिंदी में देखिए,हर खबर पर पैनी नजर जिसमे सबसे पहले आप देख सकते है अपने क्षेत्र की हर मुख्य खबर.

Latest news

[youtube-feed num="1"]

- Advertisement -

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here