Kanwas News/कनवास. कस्बे में पुलिस थाना परिसर पर उपखंड अधिकारी रामवतार मीणा की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार एवं मानसुन को लेकर शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यो की बैठक गुरुवार को सांय 4बजे आयोजित हुई। बैठक में आगामी त्योहारों एवं आगामी मानसून को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने आदि पर सदस्यो से चर्चा की गई। इस पर सभी सदस्यो ने कहा की यहां सभी त्यौहार एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते है। बैठक में एसडीएम मीणा ने लोगो से कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं जूठी अफवाह नही फैलाने तथा इस वर्ष अधिक बारिश होने की संभावना हेतु नदी, नालों, तालाब, खाल, रपट आदि पानी की जगह पर छोटे बच्चों को नही जाने तथा ग्राम पंचायत को कस्बे में अस्थल के हनुमान मंदिर और राजकीय सीनियर स्कूल व सुभाष सर्किल के पास व जगह-जगह लग रहे गंदगी के डेरो एवं नालों की सफाई करने के निर्देश दिए। थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई ने कहा कि मोहर्रम के त्यौहार को कस्बे में समुदाय के लोगों के साथ मनाएं तथा कर्बला में ठंडा करने जाते समय छोटे बच्चों को न जाने दे और ट्यूब ,रसा आदि की व्यवस्था साथ में रखें। इस दौरान सीएलजी सदस्य व कस्बेवासी मौजूद रहे।