Kanwas News/कनवास. क्षेत्र के सावंभादों डैम के सूरज गेट का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने व बारिश से हो रहे जलभराव को रोकने के लिए शुक्रवार को दोपहर 2बजे कांग्रेस देहात जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में किसानों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कनवास उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि उपखंड क्षेत्र के सावंभादों डैम से सिंचाई के लिए खेतों तक पानी पहुंचता है,लेकिन डैम में पूर्व एक साल से सूरज गैट में समस्या आने के कारण उसका निर्माण कार्य चल रहा है जो साल भर में भी पूरा नहीं हो पाया और धीमी गति से कार्य चल रहा है। इससे बारिश का सारा पानी डैम के गेट से निकल कर व्यर्थ बह रहा है। ज्ञापन के पूर्व सभी किसानों व कार्यकर्ता चमन चौराहे पर एकत्रित होकर वहां से उपखंड कार्यालय पहुंचे और एसडीएम रामवतार मीणा को ज्ञापन दिया। एसडीएम मीणा द्वारा जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा बातचीत कर 2दिन में निर्माण कार्य पूर्ण करने का आश्वाशन दिया गया। किसानों ने बताया खेतों सिंचाई के लिए डैम में पानी रोकने व डैम से निकलकर पानी नहरों में व्यर्थ बह रहा है जिसकी विभाग द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई। अगर ऐसी ही स्थिति रही तो किसानों को भारी नुकसान हो सकता है,जिसकी जिम्मेदारी सरकार व जलदाय विभाग की होगी। वहीं चेतावनी देते हुए बताया कि अगर 2दिन में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा,जिसकी जिम्मेदारी भी प्रशासन व सरकार की होगी। इस दौरान क्षेत्र से किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।