Kanwas News/कनवास. क्षेत्र में दूधियाखेड़ी माताजी मंदिर प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर की अध्यक्षता में रविवार को आयोजित हुई। इस दौरान देवली और कनवास भाजपा मंडल के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, बूथ अध्यक्ष, मंडल प्रभारी समेत विभिन्न भाजपा के लोग उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सुपोषित मां अभियान, सीएम भजनलाल और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के दौरे और पंडित दीनदयाल अंत्योदय पखवाड़ा शिविरों की समीक्षा की गई। इस दौरान डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। बैठक को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री 7जुलाई को दोपहर 12बजे करीब पहली बार सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे रहेंगे,मुख्यमंत्री ने विधानसभा को विकास की कई सौगातें दी हैं। ऐसे में, मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक स्वागत कर आभार प्रकट करना चाहिए। कनवास क्षेत्र में जल्दी ही पॉलिटेक्निक कॉलेज बनेगा। जो बच्चों के लिए बहुत लाभकारी होगा, विशेषकर जो बेटियां बाहर पढ़ने के लिए नहीं जा पाती उनके लिए यह विशेष सौगात होगी। वहीं बताया कि कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सुपोषित मां अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान कार्यकर्ता परिवारों में संपर्क कर आमंत्रित करें। हर गांव ढाणी में जाकर जनसंपर्क करें। अधिकतम महिलाओं को आने के लिए आमंत्रित करें। किट लेने के लिए गर्भवती महिलाओं को सहयोगी भी साथ आना चाहिए। इस दौरान कनवास व देवली भाजपा मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
