सूरज गैट के निर्माण के बाद जुलाई माह में डैम में पानी की आवक
Kanwas News/कनवास. उपखण्ड क्षेत्र में जुलाई माह में हुई बारिश से सावनभादो बांध का जलस्तर 13.60 मीटर होने के साथ ही वेस्टवियर पर पानी की चादर चलने लग गई है। सिंचाई विभाग से एक्सईएन अनिल मीणा ने बताया कि जून माह में बांध सूरज गेट के निर्माण कार्य के दौरान पानी को छोड़ रखा था और जुलाई माह की शुरुआत में गेट का निर्माण कार्य पूरा होने पर हुई बारिश के बाद 6 मीटर पानी हो गया था। वहीं जुलाई माह में ही इसका जलस्तर 13.60 मीटर हो गया है। इस बांध से क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों की 5800 हैक्टेयर भूमि सिंचित होती है। बांध पूरा भरने से कृषि के लिए किसानों को पर्याप्त पानी मिल सकेगा। इस पर क्षेत्रीय किसानों ने भी खुशी जताई है। सावनभादो डैम पूरा भरने के बाद बांध का पानी दो वर्षों तक पर्याप्त आगामी सिंचाई के काम आता है। वहीं गर्मी के मौसम में क्षेत्र के कुएं, बावड़ियों व ट्यूबवेलों का जलस्तर बना रहता है एवं पशु पेयजल की कमी पर कनवास की अरू नदी में पानी छोड़ा जाता है। क्षेत्र में किसी का खेत किराए पर लेकर खेती करने को मुनाफा कृषि व जुपाई करना कहा जाता है। यदि बांध पूरा भर जाता है तो आगामी वर्ष के लिए भूमालिकों को खेत का मुनाफा प्रति बीघा अधिक मिलने की संभावना रहती है और यदि बांध में अगले वर्ष के लिए पानी नहीं होता है तो खेत का मुनाफा प्रति बीघा कम ही तय होता है। इसके कारण किसानों को नुकसान होता है।
