Kanwas News/सांगोद. नगर में स्थित महाराव भीमसिंह स्टेडियम में पूर्व विधायक भरतसिंह के नेतृत्व में स्टेडियम की तोड़ फोड़ दुर्दशा करने पर शोक सभा का आयोजन सोमवार को दोपहर 1बजे हुआ। पूर्व विधायक सिंह ने कहा है कि इस खेल मैदान को कांग्रेस के शासन में चार करोड़ रुपया की लागत से बनवाया गया था जो सांगोद के खेल प्रेमियों व नगरवासियों की सुविधा के लिए था। जिसमे कुछ दिनों पूर्व आम सभा कर इसमें तोड़ फोड़ कर इसकी सुविधाएँ व ख़ूबसूरती को नष्ट कर दिया गया, यह किसके आदेश पर किया गया, उसके लिए आगे कार्यवाही करेंगे।मुख्यमंत्री की आम सभा तो कृषि उपजमंडी में भी की जा सकती थी लेकिन वहाँ नहीं कर खेल मैदान में की गई, जिससे उसकी सभी सुविधाएँ व ख़ूबसूरती नष्ट हो गई है यह अन्तना के संत के द्वारा सांगोद में ऑपरेशन सिंदूर कर दिया, जिसका निशाना सटीक व प्रभाव शाली था। जिससे स्टेडीयम मारा गया,स्वामी विवेकानन्द जी ने कहा था कि जिसके सिने में दिल धड़कता है तथा कष्ट होने पर आँख से आँसू निकलते हैं वह व्यक्ति पत्थरदिल इंसान से महान है पूर्व मंडल अध्यक्ष असरार अहमद ने बताया कि शोक सभा कि शुरूआत राम धुन बजाकर की गई जिसमे बरसाती पानी में भी बडी तादात में लोग पहुँचे। पूर्व विधायक सिंह ने अपने सिर के बालों को कटवाकर मुंडन करवाया, उसके बाद खेल मैदान के पुतले स्वरूप शव पर सभी ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देकर शोक सभा की।
वहाँ खेल मेदान कि दुर्दशा देख सभी अचंबित हो गए उसके बाद भरतसिंह ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी सपना कुमारी को प्रशासनिक अव्यवस्था व खेल मैदान की दुर्दशा से अवगत करवाया। इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित नगरवासी मौजूद रहे।
