धार्मिक सभा के बीच दो शराबियों ने नशे में धुत्त होकर मचाया उत्पात,दी धमकियां
Kanwas News/कनवास. थाना क्षेत्र के ग्राम दांता में रात्रि को धार्मिक सभा के दौरान दो नशे में धुत युवकों ने जमकर उत्पात मचा दिया। घटना शनिवार की रात्रि करीब 9बजे देवनारायण भगवान मंदिर परिसर में हुई। जहां गणेश नवयुवक मंडल द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों की योजना पर चर्चा चल रही थी। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गांव के लड्डूलाल पुत्र रत्तीराम भील और राजाराम पुत्र उदालाल भील शराब के नशे में मंदिर पहुंचे और वहां लगे मंडल के बैनर को फाड़ दिए, इसके बाद उन्होंने गाली-गलौच करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी और ग्रामीणों को जान से मारने की धमकी दी। उसी समय मुकेश चौहान, हेमराज चौहान, नरोत्तम, रामलाल, गिरिराज नाई, पप्पूलाल सहित करीब 15-20 लोग मौके वहां पर मौजूद थे। पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों ने धमकी दी कि गांव में धार्मिक कार्यक्रम नहीं होने देंगे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं गणेश नवयुवक मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताते हुए कहा कि ग्रामीणों के साथ कनवास थाने में रविवार को रिपोर्ट दर्ज करवाई और थानाधिकारी को शीघ्र कार्रवाई करने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। साथ ही गांव में शांति और धार्मिक स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की अपील की गई।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।