Kanwas News/कनवास. थाना इलाके में बारिश के दौरान मंगलपुरा गांव में नाले को पार करते समय एक व्यक्ति बह गया। जिसको रेस्क्यू टीम द्वारा तलाश कर शव को बाहर निकाला गया। जानकारी अनुसार गुरुवार सुबह करीब 10बजे जंगल की तरफ़ से आ रहे मंगलपुरा गांव में दौसा जिला निवासी तीन व्यक्ति बरसाती नाले को पार कर रहे थे, इसी दौरान रिंकू पुत्र चतरु नायक भोपा उम्र 23 साल निवासी लालसोट जिला दौसा का पैर फिसल जाने से वह बह गया। ग्रामीणों द्वारा कनवास पुलिस को सूचना दी गई,तहसीलदार व थाने से जाप्ता मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई। रेस्क्यू टीम व ग्रामीणों के द्वारा नाले में रिंकू की तलाश कर उसके शव को बाहर निकला गया। दौसा निवासियों ने बताया कि मंगलपुरा गांव में आए थे,तो नाले को पार करते समय रिंकू बह गया और उसकी डूब जाने से मौत हो गई। तीनों व्यक्ति भैंसे-पाडा खरीदने व बेचने का कार्य करते है। ग्रामीणों व SDRF की रेस्क्यू टीम द्वारा शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम रुम में शव को रखा, परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
