Kanwas News/कनवास. कस्बे में आदर्श ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में चल रहे फॉर्मर रजिस्ट्रेशन एवं रजिस्ट्री कैंप कनवास के समापन सूत्र के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा देहात के इंस्पेक्टर राजपाल सिंह तंवर द्वारा विभिन्न राजकीय कार्यालय में राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को मध्य नजर रखते हुए भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए ग्राम पंचायत कनवास क्षेत्र के ग्राम वासियों को जानकारी देकर ग्रामवासी से संवाद किया। इस अवसर पर पंचायत समिति सांगोद के प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं,पंचायत प्रशासक रीना चंदेल,कविता नागर ग्राम विकास अधिकारी, पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी कनिष्क सहायक संघ ब्लॉक अध्यक्ष,पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल सोनी,सरपंच संघ प्रतिनिधि महावीर सिंह,धनराज योगी सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं बताया कि सरकार के विभिन्न विभागों और कार्यालय में रिश्वत देना और रिश्वत लेना दोनों ही अपराध है, ग्रामीण जनों को इस संदर्भ में सजग रहने की अपील भी उनके द्वारा की गई। इस दौरान क्षेत्रवासी मौजूद
