Kanwas News/सांगोद. नगर में स्थित भीमराव सिंह स्टेडियम में हुए घटिया निर्माण की जांच कराने की बात पंचायत समिति प्रधान जयवीर सिंह अमृतकुआं ने कही है। कहा कि कांग्रेस के द्वारा स्टेडियम के निर्माण में राज्य सरकार की ओर से 4 करोड रुपए, सीएफसीएल की सीएसआर फंड से 2 करोड रुपए और प्रदेश के खेल मंत्रालय की ओर से एक करोड रुपए की राशि खर्च होने का दावा किया जा रहा है। इसके बावजूद भी मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान जब स्टेडियम को देखा तो वहां पर इंटरलॉकिंग तक उखड़ी और जमीन में बैठी हुई दिखाई दी। जो स्टेडियम निर्माण में हुए व्यापक भ्रष्टाचार के खेल की बानगी है। ऐसे में 7 करोड़ की राशि खर्च होने के बावजूद स्टेडियम खिलाड़ियों के खेलने लायक क्यों नहीं बन पाया, इसकी व्यापक जांच की जरूरत है। स्टेडियम निर्माण के नाम पर पूर्व के खेल मैदान को बिगाड़ दिया गया, लेकिन खेल नियमों के अनुसार इसमें फुटबॉल का मैदान नहीं बनाया। स्टेडियम में जिम जीर्ण शीर्ण स्थिति में है। जिसे चालू तक नहीं किया गया और खिलाड़ियों को उपलब्ध नहीं हो पाया। खिलाड़ियों की पीड़ा को समझते हुए ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के माध्यम से राज्य सरकार को पत्र लिखेंगे। अब प्रदेश की भाजपा सरकार के माध्यम से ही स्टेडियम को खिलाड़ियों के खेलने एवं अभ्यास करने लायक बनाएंगे। इसे खेलो इंडिया के तहत सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम बनाने का काम करेंगे। जो कमियां कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार की ऐवज में छोड़ दी। उन कमियों को दूर करते हुए भ्रष्टाचार की परतें हटाकर सर्वश्रेष्ठ खेल मैदान बनाया जाएगा। खिलाडियों को खेलो इण्डिया से मिलने वाली सुविधाएं भी दिलाई जाएंगी। जिससे सांगोद में श्रेष्ठतम खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे।
