कनवास. उपखण्ड क्षेत्र की देवलीमांजी पुलिस ने कार्यवाही करते हुऐ सटटा पर्ची काटते आरोपी शुभम वैष्णव को पालाहेडा से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने सट्टा उपकरण व सट्टा रकम 2370 रूपये भी बरामद किए है। कोटा ग्रामीण एसपी करन शर्मा ने बताया कि 100 दिवसीय कार्ययोजना में चलाये गये विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी सुरेश मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने यात्री प्रतिक्षालय के पास पालाहेडा तिराहा से जुआ सटटा की पर्ची काटते हुऐ आरोपी को गिरफ्तार कर सट्टा उपकरण व 2370 रूपये बरमाद करने में सफलता प्राप्त की है।
दुधियाखेड़ी माताजी परिसर पर आयोजित हुआ विशाल सत्संग,सामाजिक कुरीतियों से दूर रहने की दी नसियत
कनवास. क्षेत्र के समीप स्थित दूधिया खेड़ी माताजी मंदिर परिसर पर एलईडी के माध्यम से संत रामपाल महाराज का सत्संग कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। सत्संग में उन्होंने मानव कल्याण को लेकर समाज में फैली बुराइयों जैसे रिश्वतखोरी ,नशाखोरी, व दहेज प्रथा जैसी बुराइयों को जड़ से ख़त्म करने पर जोर दिया। परमात्मा पाने की शास्त्र अनुकूल सत साधना बताई। कार्यक्रम में उपस्थित संत जी के अनुयायियों ने बताया कि सत्संग से प्रेरित होकर कई लोगों ने सत भगति करने की शपथ लेते हुए नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। साथ ही अन्य लोगों को भी नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।
संत रामपालजी महाराज का माताजी परिसर पर होगा विशाल सत्संग, प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन
कनवास. जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में आगामी 5 मई रविवार को कनवास तहसील के दूधियाखेड़ी माताजी मंदिर परिसर में होने वाले एक दिवसीय विशाल सत्संग समारोह के उपलक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। सभी इलेक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को आमंत्रित किया गया। संत जी के अनुयायियों ने बताया कि समाज में आध्यात्मिक जागृति लाने के लिए मानव समाज में फैली कुरीतियां रूढ़िवादी परंपराएं, नशाखोरी, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, दहेज प्रथा आदि के नाम पर बेटियों को प्रताड़ित किया जाना जैसी कुरीतियों को समाप्त कर स्वच्छ मानव समाज तैयार कर सत भक्ति द्वारा मानव जाति को मोक्ष देकर इस जन्म मरण के कर्म बंधन को समाप्त करना चाहते हैं। अनुयायियों द्वारा बताया गया कि एलईडी टीवी के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज के मुखारविंद से उच्चारित वाणी द्वारा जगह-जगह सत्संग आयोजित करने से मानव समाज में आध्यात्मिक जागृति आ रही है और सत भक्ति लेकर सभी बुराइयों का परित्याग कर रहे हैं। अनुयायियों ने पत्रकारों का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र वासियों से सत्संग में पधारने की अपील की। इस दौरान सुखदेव दास, महावीर दास, व रोहित दास आदि संत जी के अनुयाई उपस्थित रहे।
कनवास पुलिस ने 20किलो 320ग्राम अवैध अफीम डोडा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार
रवि राठौर/कनवास. पुलिस थाना कनवास द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 20 किलो 320 ग्राम अवैध अफीम का डोडा चूरा मय एक बोलेरो कार के साथ जप्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु रेन्ज स्तर पर चलाये गये, नाकाबन्दी एवं संदिग्ध वाहनो की चैकिंग हेतु विशेष अभियान के दौरान थाना कनवास द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूध कार्यवाही करते हुऐ 20 किलो 320 ग्राम अफीम का डोडा चूरा मय एक कार बोलेरो के साथ अभियुक्त दयाला को गिरफतार किया। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे नाकाबन्दी एवं संदिग्ध वाहनो की चैकिंग हेतु विशेष अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंह के निर्देशन में नरेन्द्र नागर वृत्ताधिकारी सांगोद के सुपरविजन व श्यामाराम थानाधिकारी कनवास के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके दौरान एन.एच. 52 कनवास तिराहा दरा स्टेशन पर नाकाबन्दी कर संदिग्ध वाहनो की चैकिंग प्रारम्भ की गई। नाकाबन्दी के दौरान मुल्जिम दयाला गुर्जर(32) निवासी अमर कुँआ थाना रानपुर जिला कोटा को 20 किलो 320 ग्राम अफीम का डोडा चूरा व एक बोलेरो कार के गिरफतारी करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस टीम में अहम भूमिका सुमेर सिंह, पतराम की रही। इस दौरान महिपाल,विजयपाल मौजूद रहे।
कनवास में चल रहे रामनवमी मेले का सांस्कृतिक व पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ हुआ समापन
कनवास. कस्बे में रामनवमी उत्सव समिति एवं ग्राम पंचायत के तत्वाधान में चल रहे चौदह दिवसीय रामनवमी मेले का समापन सोमवार रात्रि को भव्य आतिशबाजी के साथ एवं पुरुस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। रामनवमी उत्सव समिति अध्यक्ष मनोज आचार्य व सरपंच रीना खटीक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम सोनी, विशिष्ठ अतिथि उमेश सोनी, कृष्ण मोहन चोरसिया, नरेन्द्र सोनी, सरपंच रीना खटीक रहे अध्यक्षता गिरिराज सैन ने की। कार्यक्रम से पूर्व समिति द्वारा अतिथियों का माला, साफा, शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उसके पश्चात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उसके बाद पुरुस्कार वितरित कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे समिति द्वारा मंदिर पुजारी, मंदिर भंडारी व कोतवाल का माला व साफा बंधाकर स्वागत सम्मान किया। झांकियो में बनने वाले स्वरूपों, रावण सेना, पैदल स्वांग, अखाड़े के कलाकारों, व्यापार संघ अध्यक्ष, विद्युत निगम, जलदाय विभाग एवं मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन, मीडिया प्रभारियों, फोटो ग्राफर, टेंट वाले, डेकोरेशन वाले, झांकियां बनाने वालों को भी सम्मानित किया गया। उसके पश्चात ग्राम पंचायत द्वारा सरपंच रीना खटीक के नेतृत्व में समिति अध्यक्ष मनोज आचार्य का माला, साफा एवं स्मृति चिन्ह देकर तथा समिति द्वारा समिति अध्यक्ष आचार्य के नेतृत्व में सरपंच खटीक का शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। समिति द्वारा पूर्व समिति अध्यक्ष अनिल बोहरा का भी माला, साफा एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। पारितोषिक वितरण के बीच बीच में आतिशबाजी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चलता रहा। कार्यक्रम में महिला व पुरुष कलाकारों ने फिल्मी व राजस्थानी गानों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी तो दर्शक झूम उठे।
इस अवसर पर महामंत्री लोकेश सोनी, कोषाध्यक्ष लोकेश सोनी, भूपेंद्र सुमन, अशोक प्रजापति, महासचिव बृजेश राठौर, हिमांशु सोनी, महेश सैन, सचिव दुर्गाशंकर सुमन, कार्यक्रम प्रभारी गिरधारी जादौन, प्रेमचंद नागर, गोविंद प्रजापति, कार्यक्रम सह प्रभारी रिंकू पंडित, हरीश कारपेंटर, पवन जैन, पवन चोरसिया, नवीन राठौर, रामू पंडित, वार्ड पंच रहनुमा अंसारी, अब्दुल रईस सिद्धिकी, दिनेश नागर, मांगीलाल मेहरा, सुरेंद्र मेहरा, शानू कुरैशी, इरफान अंसारी, विजय यादव समेत समस्त वार्ड पंच एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच नवल मीणा ने किया।
रामनवमी मेले में एक शाम खाटू वाले के नाम,भजन गायिका आकृति मिश्रा रही
कनवास. कस्बे में चल रहे चोदह दिवसीय रामनवमी मेले में बुधवार रात्रि को एक शाम खाटू वाले के नाम खाटूश्याम की भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ। रामनवमी उत्सव समिति अध्यक्ष मनोज आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवेक शर्मा(चैनल पार्टनर हीरा नंदनी ग्रुप मुंबई), विशिष्ठ अतिथि विकास नेता लक्ष्मी ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष, विशाल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष गुर्जर गौड़ ब्राह्मण महासभा, मधुसूदन सोनी रहे। अतिथियों द्वारा खाटूश्याम की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम से पूर्व रामनवमी उत्सव समिति अध्यक्ष आचार्य एवं सदस्यों द्वारा अतिथियों का माला, साफा व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। साथ ही भजन गायिका आकृति मिश्रा भी माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर दरबार सेवा श्री श्याम परिवार रामगंज मंडी द्वारा स्टेज पर खाटूश्याम की मनमोहक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में आए भजन गायिका ने गाए ” कीर्तन की हे रात बाबा आज तुम्हे आना है, झूठी दुनिया से मन को हटाए ले, राम आयेंगे आयेंगे राम आए आयेंगे, राम जी की निकली सवारी, मेरे सिर पर तेरा हाथ रहे मेरे खाटू श्याम बाबा हमेशा मेरे साथ रहे ” समेत अनेक गाए खाटूश्याम के भजनों पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। खाटूश्याम बाबा की भजन संध्या कार्यक्रम देर रात तक चला। इस अवसर पर लोकेश सोनी, भूपेंद्र सुमन, दुर्गाशंकर सुमन, गिरिजा नन्दन गौतम, गिरधारी जादौन, अशोक पोटर, प्रेमचंद नागर, गोविंद प्रजापति, बृजेश राठौर, व्यापार संघ अध्यक्ष हिमांशु सोनी समेत समस्त समिति सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नवल मीणा ने किया।
पेंशनर समाज द्वारा मुख्य बाजार में प्याऊ का किया शुभारंभ
कनवास. कस्बे के मुख्य बाजार में चैत्र सुदी एकादशी पर राजस्थान पेंशनर समाज कनवास के द्वारा सार्वजनिक प्याऊ का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर व्यापार संघ अध्यक्ष हिमाशु सोनी,अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ के मुख्यट्रस्टी रामचन्द्र सोनी एवं मुख्य संरक्षक नन्दलाल गोत्तम के सानिध्य में प्याऊ का शुभारम्भ किया गया। पेंशनर उपशखा कनवास के अध्यक्ष बृजराज राठौर द्वारा व्यापार संघ अध्यक्ष का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। राठौर के द्वारा अपने उद्बोधन में प्याऊ अनवरत सेवा जारी रहेंगी। पेंशनर समाज के सचिव गोविन्द राठौर ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं सभी उपस्थित सामाजिक कार्यों मे जुडने एवं तन मन से कार्यक्रमो जुडने को प्रेरित किया गया। इस दौरान पेंशनर समाज कनवास के तेजपाल सुमन,जगदीश प्रसाद वैष्णव,भवानी शंकर,मोहनसिंह,मांगीलाल सुम, हरिमोहन पांचाल,रामनवमी मेला अध्यक्ष मनोज आचार्य एवं व्यापार संघ कोषाध्यक्ष कपिल राठौर,अंकित राठौर, गोविन्द गोचर, श्यामसुन्दर नामा आदि मोजूद रहे।
विवाहित महिला ने खेत पर की आत्महत्या,ननिहाल में रहती थी
कनवास. थाने के समीप पटपटिया खाल के पास एक खेत में विवाहिता महिला ने पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई ने बताया कि पटपटीया खाल के समीप खेत में एक महिला के आत्महत्या करने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पेड़ से उतरवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार विवाहिता महिला अपने माता व पिता की मौत हो जाने के बाद से वह कस्बे में अपने ननिहाल में रहती थी।उसके परिवार में महिला की नानी कही गई हुई थी, तो विवाहिता ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी गुंजल क्षेत्र में 8अप्रैल को करेंगे जनसंपर्क
कनवास. क्षेत्र के कहीं गांवो में कांग्रेस से कोटा बूंदी लोकसभा प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल 8अप्रैल को जनसंपर्क व आमसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के कनवास में मोरूकला दरा में 8बजे, जालिमपुरा गांव में 8:30 बजे, आवा में 9बजे, खजूरना में 9:45बजे,सावनभादों में 10:30बजे,झालरी में 11बजे,हिंगोनिया में 11:30बजे,कनवास में 12बजे,बास्याहेड़ी में 12:45बजे, धुलेट व दांता में 1:15बजे, लोढाहेडा ने 1:45बजे, मामोर में 2:30बजे सहित अन्य गांवों में लोकसभा प्रत्याशी गुंजल जनसंपर्क करेंगे।
थाने में आगामी त्यौहारों व चुनावों को लेकर बैठक आयोजित,ग्रामीणों से की चर्चा
कनवास. कस्बे में पुलिस थाना परिसर पर उपखंड अधिकारी अंजना सहरावत की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यो की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी नववर्ष, ईद, नहान, रामनवमी मेले पर शांति व्यवस्था बनाए रखने आदि पर सदस्यो से चर्चा की गई। इस पर सभी सदस्यो ने कहा की यहां सभी त्यौहार एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते है। बैठक में उपखंड अधिकारी सहरावत ने लोगो से कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं जूठी अफवाह नही फैलाने की बात कही। थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई ने धार्मिक कार्यक्रमो में जुलूस में रात्रि में कम आवाज में डीजे बजाने, जुलूस में पाल पल्ले को ऊंचा करने हेतु प्लास्टिक के पाइप साथ लेकर चलने, उत्पात मचाने वाले की तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना देने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व सरपंच हरिमोहन शर्मा, लोकेश सोनी, हरिनारायण चौधरी सलोनिया, रेशु जैन, सूरजमल नागर बाछीहेडा, महेन्द्र शर्मा, ओम प्रकाश नागर हिंगोनिया, गोविंद श्रृंगी आंवा, संजय नथिया, किशन रायका, श्याम पंडित समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।