कनवास. जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में आगामी 5 मई रविवार को कनवास तहसील के दूधियाखेड़ी माताजी मंदिर परिसर में होने वाले एक दिवसीय विशाल सत्संग समारोह के उपलक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। सभी इलेक्ट्रोनिक व प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को आमंत्रित किया गया। संत जी के अनुयायियों ने बताया कि समाज में आध्यात्मिक जागृति लाने के लिए मानव समाज में फैली कुरीतियां रूढ़िवादी परंपराएं, नशाखोरी, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, दहेज प्रथा आदि के नाम पर बेटियों को प्रताड़ित किया जाना जैसी कुरीतियों को समाप्त कर स्वच्छ मानव समाज तैयार कर सत भक्ति द्वारा मानव जाति को मोक्ष देकर इस जन्म मरण के कर्म बंधन को समाप्त करना चाहते हैं। अनुयायियों द्वारा बताया गया कि एलईडी टीवी के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज के मुखारविंद से उच्चारित वाणी द्वारा जगह-जगह सत्संग आयोजित करने से मानव समाज में आध्यात्मिक जागृति आ रही है और सत भक्ति लेकर सभी बुराइयों का परित्याग कर रहे हैं। अनुयायियों ने पत्रकारों का आभार व्यक्त किया और क्षेत्र वासियों से सत्संग में पधारने की अपील की। इस दौरान सुखदेव दास, महावीर दास, व रोहित दास आदि संत जी के अनुयाई उपस्थित रहे।