कनवास. कस्बे में रामनवमी उत्सव समिति एवं ग्राम पंचायत के तत्वाधान में चल रहे चौदह दिवसीय रामनवमी मेले का समापन सोमवार रात्रि को भव्य आतिशबाजी के साथ एवं पुरुस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। रामनवमी उत्सव समिति अध्यक्ष मनोज आचार्य व सरपंच रीना खटीक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुरुषोत्तम सोनी, विशिष्ठ अतिथि उमेश सोनी, कृष्ण मोहन चोरसिया, नरेन्द्र सोनी, सरपंच रीना खटीक रहे अध्यक्षता गिरिराज सैन ने की। कार्यक्रम से पूर्व समिति द्वारा अतिथियों का माला, साफा, शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। उसके पश्चात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उसके बाद पुरुस्कार वितरित कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमे समिति द्वारा मंदिर पुजारी, मंदिर भंडारी व कोतवाल का माला व साफा बंधाकर स्वागत सम्मान किया। झांकियो में बनने वाले स्वरूपों, रावण सेना, पैदल स्वांग, अखाड़े के कलाकारों, व्यापार संघ अध्यक्ष, विद्युत निगम, जलदाय विभाग एवं मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन, मीडिया प्रभारियों, फोटो ग्राफर, टेंट वाले, डेकोरेशन वाले, झांकियां बनाने वालों को भी सम्मानित किया गया। उसके पश्चात ग्राम पंचायत द्वारा सरपंच रीना खटीक के नेतृत्व में समिति अध्यक्ष मनोज आचार्य का माला, साफा एवं स्मृति चिन्ह देकर तथा समिति द्वारा समिति अध्यक्ष आचार्य के नेतृत्व में सरपंच खटीक का शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। समिति द्वारा पूर्व समिति अध्यक्ष अनिल बोहरा का भी माला, साफा एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। पारितोषिक वितरण के बीच बीच में आतिशबाजी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चलता रहा। कार्यक्रम में महिला व पुरुष कलाकारों ने फिल्मी व राजस्थानी गानों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी तो दर्शक झूम उठे।
इस अवसर पर महामंत्री लोकेश सोनी, कोषाध्यक्ष लोकेश सोनी, भूपेंद्र सुमन, अशोक प्रजापति, महासचिव बृजेश राठौर, हिमांशु सोनी, महेश सैन, सचिव दुर्गाशंकर सुमन, कार्यक्रम प्रभारी गिरधारी जादौन, प्रेमचंद नागर, गोविंद प्रजापति, कार्यक्रम सह प्रभारी रिंकू पंडित, हरीश कारपेंटर, पवन जैन, पवन चोरसिया, नवीन राठौर, रामू पंडित, वार्ड पंच रहनुमा अंसारी, अब्दुल रईस सिद्धिकी, दिनेश नागर, मांगीलाल मेहरा, सुरेंद्र मेहरा, शानू कुरैशी, इरफान अंसारी, विजय यादव समेत समस्त वार्ड पंच एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच नवल मीणा ने किया।