कनवास. कस्बे में पुलिस थाना परिसर पर उपखंड अधिकारी अंजना सहरावत की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति एवं सीएलजी सदस्यो की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी नववर्ष, ईद, नहान, रामनवमी मेले पर शांति व्यवस्था बनाए रखने आदि पर सदस्यो से चर्चा की गई। इस पर सभी सदस्यो ने कहा की यहां सभी त्यौहार एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते है। बैठक में उपखंड अधिकारी सहरावत ने लोगो से कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं जूठी अफवाह नही फैलाने की बात कही। थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई ने धार्मिक कार्यक्रमो में जुलूस में रात्रि में कम आवाज में डीजे बजाने, जुलूस में पाल पल्ले को ऊंचा करने हेतु प्लास्टिक के पाइप साथ लेकर चलने, उत्पात मचाने वाले की तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना देने की बात कही। इस अवसर पर पूर्व सरपंच हरिमोहन शर्मा, लोकेश सोनी, हरिनारायण चौधरी सलोनिया, रेशु जैन, सूरजमल नागर बाछीहेडा, महेन्द्र शर्मा, ओम प्रकाश नागर हिंगोनिया, गोविंद श्रृंगी आंवा, संजय नथिया, किशन रायका, श्याम पंडित समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।