कनवास. क्षेत्र के समीप स्थित दूधिया खेड़ी माताजी मंदिर परिसर पर एलईडी के माध्यम से संत रामपाल महाराज का सत्संग कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। सत्संग में उन्होंने मानव कल्याण को लेकर समाज में फैली बुराइयों जैसे रिश्वतखोरी ,नशाखोरी, व दहेज प्रथा जैसी बुराइयों को जड़ से ख़त्म करने पर जोर दिया। परमात्मा पाने की शास्त्र अनुकूल सत साधना बताई। कार्यक्रम में उपस्थित संत जी के अनुयायियों ने बताया कि सत्संग से प्रेरित होकर कई लोगों ने सत भगति करने की शपथ लेते हुए नशे से दूर रहने का संकल्प लिया। साथ ही अन्य लोगों को भी नशे की लत से दूर रहने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।